बिजली दरों की पर्याप्त आपूर्ति की मांग, माकपा ने किया प्रदर्शन
भिवानी, 30 जून (हप्र)
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मा) की भिवानी जिला कमेटी ने बिजली की बढ़ी हुई दरें वापस और पर्याप्त आपूर्ति की मांग को लेकर आज दक्षिण हरियाणा विद्युत निगम के अधीक्षक अभियंता कार्यालय पर प्रदर्शन किया। उन्होंने हाल ही में बढ़ाई गई बिजली दरों को वापस करवाने, पर्याप्त बिजली आपूर्ति बहाल करवाने, दो माह की बजाए हर माह बिजली बिल जारी करने व अन्य मांगों को लेकर अधीक्षण अभियंता के माध्यम से हरियाणा विधुत विनियामक आयोग पंचकूला के पास ज्ञापन भिजवाया। ज्ञापन अधीक्षक अभियंता की तरफ से कार्यकारी अभियंता संदीप दलाल को सौंपा गया। प्रदर्शन को संबोधित करते हुए पार्टी जिला सचिव कामरेड ओमप्रकाश, सचिव मंडल सदस्य सुखदेव पालवास, कामरेड अनिल कुमार व रिटायर्ड बिजली कार्यकारी अभियंता सज्जन कुमार सिंगला ने कहा कि अभी हाल ही में विद्युत विनियामक आयोग ने विभिन्न स्लैब खपत में प्रति यूनिट 0 से 150 यूनिट पर 20 पैसे प्रति यूनिट बढ़ा दिए और आगे 40 पैसे प्रति यूनिट बढ़ाकर 7.10 रुपये प्रति यूनिट कर दिए। एफएसए 47 पैसे प्रति यूनिट लगाकर, नगर पालिक टैक्स, इलेक्ट्रीसिटी ड्यूटी, फिक्सड चार्ज 75 रुपये प्रति किलोवाट पर लोड लगाने के बाद बिजली 8.50 रूपये प्रति यूनिट हो गई है। यह आम उपभोक्ता के बस की बात नहीं है। उन्होंने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार ने 24 घंटे बिजली देने का वादा किया था, परन्तु वह अपना वादा निभाने में पूरी तरह विफल हो गई है।