किसानों की मांगों पर माकपा ने की चर्चा
पार्टी जिला सचिव कामरेड ओमप्रकाश व राज्य सचिव मंडल सदस्य कामरेड इंद्रजीत सिंह ने जिला प्रशासन व सिंचाई विभाग से मांग की कि बवानी खेड़ा व भिवानी के विभिन्न गांव मुंढाल, तालु, बलियाली, रामपुरा, कुंगड़, जताई, धनाना, घुसकानी, मिताथल, चांग, बडेसरा, गुजरानी, सैय व अन्य में हाल की भारी बारिश से खेतों में भरे पानी को निकालने, क्षति पूर्ति पोर्टल खोलने, विशेष गिरदावरी करवाने व 50 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा दिया जाए।
पार्टी ने लोहारू एसडीएम कार्यालय पर 350 करोड़ रुपये के बीमा फ्रॉड का पैसा किसानों को देने व अन्य 13 मांगों को लागू करवाने के लिए जारी अनिश्चितकालीन महापड़ाव का समर्थन किया है।
पार्टी ने भिवानी से 25 जुलाई से महिला मोर्चा द्वारा शुरू किए गये समाज सुधार जत्थे को अपना पूर्ण समर्थन दिया है व एकजुटता से अभियान चलाने व रोहतक में 27 जुलाई की पार्टी राज्य जनरल बैठक में जाने का निर्णय किया, जिसमें आल इंडिया पार्टी महासचिव एमए बेबी शामिल होंगे।