मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

माकपा ने की एचएयू में छात्रों पर लाठीचार्ज की निंदा

भिवानी, 12 जून (हप्रहरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार की स्टुडेंट्स यूनियन के शोध छात्रों के शांतिपूर्ण प्रदर्शन पर 10 जून को कुलपति के आदेश से सुरक्षा कर्मचारियों द्वारा किये गये लाठीचार्ज की घटना की मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की जिला कमेटी ने...
कामरेड ओमप्रकाश
Advertisement
भिवानी, 12 जून (हप्रहरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार की स्टुडेंट्स यूनियन के शोध छात्रों के शांतिपूर्ण प्रदर्शन पर 10 जून को कुलपति के आदेश से सुरक्षा कर्मचारियों द्वारा किये गये लाठीचार्ज की घटना की मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की जिला कमेटी ने निंदा की है। कमेटी ने कुलपति को गिरफ्तार करने तथा उन्हें तुरन्त पद से हटाने की मांग की है।

माकपा के जिला सचिव कामरेड ओम प्रकाश ने कहा कि विश्वविद्यालय के शोध छात्र स्टाइपेंड संबंधी जायज मांगों के लिए प्रदर्शन कर रहे थे। उनके ऊपर सुरक्षा कर्मियों द्वारा लाठीचार्ज करवाया गया, जो कि न केवल घोर निंदनीय है, बल्कि कानूनी तौर पर गंभीर अपराध का मामला भी है, जिसमें कुलपति व सुरक्षा अधिकारी की सक्रिय संलिप्तता का अभियोग बनता है।

Advertisement

उन्होंने कहा कि हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में इस जघन्य क्रियाकलाप से विद्यार्थी, उनके अभिभावक व शिक्षा जगत से जुड़े लोग बेहद क्षुब्ध हैं।

Advertisement