गौवंशों ने पिता-पुत्र पर किया हमला
पेच कॉलोनी में बृहस्पतिवार सुबह गायों ने बाप-बेटों पर हमला कर दिया। पेच कॉलोनी निवासी वसंत गोयल अपने पुत्र मोहित के साथ स्कूटी पर अपने घर जा रहे थे। अचानक गायों ने वसंत गोयल को टकर मारकर उसे जमीन पर...
Advertisement
पेच कॉलोनी में बृहस्पतिवार सुबह गायों ने बाप-बेटों पर हमला कर दिया। पेच कॉलोनी निवासी वसंत गोयल अपने पुत्र मोहित के साथ स्कूटी पर अपने घर जा रहे थे। अचानक गायों ने वसंत गोयल को टकर मारकर उसे जमीन पर गिरा दिया और पीछे से आ रही 2 गायों ने भी उन पर हमला कर दिया। पिता को बचाने आए मोहित पर भी गायों ने हमला कर दिया। पड़ोस के लोगों ने आकर गायों को हटाया। हमले में पिता-पुत्र बुरी तरह घायल हो गये। घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी। लोगों का कहना है कि होडल में गायों व सांडों का आतंक दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। अब तक कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैंं, लेकिन इस ओर प्रशासन का ध्यान नहीं है। उन्हाेंने कहा कि होडल के सभी मुख्य मार्गों व चौराहों पर सांडों व गायों का जमावड़ा रहता है। लोगों ने प्रशासन से मोहल्लों से गौवंशों को हटाने की मांग की।
Advertisement
Advertisement