गौरक्षकों ने बचाई नहर में डूब रहे दपंति की जान
बृहस्पतिवार को यहां एक बड़ा हादसा टल गया जब कई गौरक्षकों ने नहर में डूब रहे पति-पत्नी की जान बचाई गई। नंदी गौ सेवा धाम सफीदों के संचालक गौरक्षा दल के प्रधान और नगर पार्षद दीपक चौहान ने बताया कि अपनी टीम के सदस्यों दीपक राणा, रजत, सागर, पार्थ गेरा और अन्य साथियों के साथ नहर पर थे। वहां उन्हें नहर में एक पुरुष और एक महिला तेज बहाव में संघर्ष करते दिखे। दोनों को डूबते देख गौरक्षा दल के सदस्यों ने तत्परता से उन्हें रेस्क्यू कर लिया। टीम ने रस्सियों की सहायता से दोनों को नहर से सुरक्षित बाहर निकाल लिया। सूचना मिलते ही टीम ने डायल 112 पर कॉल किया और मौके की जानकारी दी। महिला की स्थिति कुछ खराब दिखाई देने पर गौरक्षा दल की एंबुलेंस से दोनों को तुरंत नागरिक अस्पताल सफीदों में भर्ती करवाया गया। बाद में पुलिस भी अस्पताल पहुंची और पूरे मामले की जानकारी ली।
अस्पताल में व्यक्ति से बातचीत में सामने आया कि दोनों मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं और सफीदों क्षेत्र में एक हैचरी में काम करते हैं। नहर के किनारे चलते समय पैर फिसलने से दोनों पानी में गिर गए थे और बहाव तेज होने के कारण खुद को बचा नहीं पा रहे थे। समय रहते मदद मिलने के कारण दोनों की जान बच गई।
