मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

साइकिल पर नाप डाली एक लाख किलोमीटर की दूरी

मुकेश नैनकवाल ने नशामुक्ति, जल संरक्षण और पर्यावरण सरंक्षण का दिया संदेश
रोहतक में बृहस्पतिवार को साइकिलिस्ट मुकेश को सम्मानित करते सुनो नहरों की पुकार मिशन के संरक्षक डॉ. जसमेर सिंह और सदस्य। -हप्र
Advertisement

साइकिल चलाना सिर्फ एक खेल या व्यायाम नहीं है, यह अगर जुनून और मिशन के साथ साइकिल चलाई जाये तो समाज को दिशा दे सकता है। कुछ ऐसा ही कर दिखाया है मुकेश नैनकवाल ने, जिन्होंने एक लाख किलोमीटर साइकिल चलाकर प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश में नशामुक्ति, जल संरक्षण और पर्यावरण सुरक्षा का संदेश पहुंचाया। इस कार्य के लिए उन्हें सुनो ‘नहरों की पुकार’ मिशन की ओर से एक विशेष समारोह में सम्मानित

किया गया। समारोह दिल्ली बाईपास के निकट जेएलएन और बीएसबी नहरों के पुलों पर हुआ। समारोह में मुकेश को पगड़ी पहनाकर, स्मृति चिन्ह व विशेष हेलमेट भेंट कर सम्मानित किया गया। समारोह में डॉ. अजय हुड्डा, स्वीटी मलिक, रनवीर मलिक, अशोक मलिक और मीनू सिंह भी मौजूद रहे।

Advertisement

12 एसआर, 50 बीआरएम खिताब किये हासिल

‘नहरों की पुकार’ मिशन के मुख्य संरक्षक डॉ. जसमेर सिंह और दीपक छारा ने बताया कि मुकेश पिछले पांच वर्षों से लगातार साइकिल चलाकर समाज के लिए कार्य कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने 600 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर साइकिल चलाने का कुल आंकड़ा एक लाख किलोमीटर तक पहुंचा दिया। यह कोई सामान्य उपलब्धि नहीं, बल्कि हरियाणा के पहले लखपति साइकिलिस्ट होने का सम्मान है। उन्होंने अब तक 12 एसआर (सुपर रेंडनोईयर) और 50 बीआरएम खिताब हासिल किए हैं, जो भारत में गिनती के साइकिलिस्ट्स के पास हैं। डॉ़ जसमेर सिंह ने कहा कि मुकेश नैनकवाल अभी तक नशे के लिए प्रदेश के सभी 22 जिलों मे 1500 किलोमीटर की यात्रा कर चुके हैं। गुरुग्राम से लोंगेवाला एक हजार किलोमीटर, रोहतक से खाजूवाला राजस्थान 630 किलोमीटर, रोहतक से केसरी सिंहपुर राजस्थान 500 किलोमीटर, रोहतक से आगरा उत्तर प्रदेश 600 किलोमीटर और इस तरह की अनेक यात्राएं की है और जल प्रदूषण जल संरक्षण और पर्यावरण सरंक्षण के लिए कार्य करते रहे हैं।

 

Advertisement