चचेरे भाई की गला रेत कर हत्या
मातम में बदली दीपावली पर खुशियां
सांपला में दीपावली पर्व पर खुशियां मातम में बदल गई, जहां पर एक व्यक्ति ने चचेरे भाई की तेजधार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गयी। बताया जा रहा है कि मृतक युवक ढाई महीने पहले ही पिता बना था, लेकिन इस वारदात ने पूरे परिवार की खुशियों को तबाह कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। डीएसपी व एफएसएल की टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर इस बारे में परिजनों से पता किया। हालांकि परिवार के लोगों ने आपस में कोई भी विवाद नहीं होने की बात कही है।
पुलिस के अनुसार सांपला निवासी संदीप ने बताया कि दीपावली वाले दिन उसके बड़े भाई प्रदीप उर्फ बिट्टू (39) के पास उसके ताऊ के लड़के पवन का फोन आया और मिलने की बात कहकर बुलाया। काफी देर तक प्रदीप घर नहीं लौटा। संदीप ने बताया कि कुछ देर बाद जेसीबी ड्राइवर ने उसे फोन पर सूचना दी कि प्रदीप व पवन के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई है और पवन ने प्रदीप की तेजधार हथियार से गला रेत दिया है। सूचना मिलते ही परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे और गंभीर हालत में प्रदीप को अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डाक्टरों ने प्रदीप को मृत घोषित कर दिया।
परिजनों ने पुलिस को बताया कि दोनों परिवारों के बीच कोई मनमुटाव नहीं था। उन्हें भी यह समझ नहीं आ रहा है कि आखिर प्रदीप की हत्या क्यों की गई है। प्रदीप मिट्टी का काम करता था और ढाई महीने पहले ही प्रदीप के यहां बेटा हुआ था, जिसको लेकर परिवार में काफी खुशियां थी। पुलिस ने इस संबंध में आरोपी के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।