आईजीयू में शुरू होंगे हरियाणवी संस्कृति से संबंधित कोर्स : कुलपति
रेवाड़ी, 8 जुलाई (हप्र)
इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर के कुलपति प्रोफेसर असीम मिगलानी ने मंगलवार को विभिन्न संकायों के अधिष्ठाताओं के साथ मीटिंग की जिसमें विभिन्न विषयों पर मंथन किया गया। मीटिंग में विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता शैक्षणिक मामले प्रोफेसर सुनील कुमार की तरफ से विश्वविद्यालय में 5 वर्षीय पत्रकारिता और जनसंचार कोर्स शुरू करने का प्रस्ताव रखा गया। जिस पर कुलपति ने सभी अधिष्ठाताओं के सुझाव मांगे और इस पर विस्तृत रूपरेखा बनाने के लिए कहा। कुलपति प्रोफेसर असीम मिगलानी ने कहा कि विश्वविद्यालय शीघ्र ही भागवत गीता विषय पर सर्टिफिकेट कोर्स आरंभ करेगा। इसके अतिरिक्त हरियाणवी संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ऐसे कोर्स शुरू किए जाएंगे जहां हरियाणवी साहित्यकारों के विषय में विद्यार्थियों को बताया जाएगा और विभिन्न प्रकार के कौशल विकास कोर्स भी शुरू किए जाएंगे।