ग्राहक बनकर पहुंचा दम्पति चेन चोरी कर फरार, सीसीटीवी में कैद
रेवाड़ी, 17 अप्रैल (हप्र)
गुड़ बाजार में बाइक पर आए महिला व पुरुष सोने की चेन खरीदने के बहाने दो चेन लेकर फरार हो गए। शातिर दिमाग चोरों ने बाइक की आगे की नंबर प्लेट हटाई हुई थी, जबकि दुकान में प्रवेश से पहले पीछे की नंबर प्लेट एक थैला लटकार ढांप दी थी। सीसीटीवी कैमरे में दोनों चेन चोरी करते हुए साफ नजर आ रहे हैं। सिटी पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद आरोपियों की पहचान कराने के प्रयास शुरू कर दिए।
सिटी पुलिस को दर्ज शिकायत में गुड़ बाजार में सर्राफ की दुकान चलाने वाले राजीव जैन ने बताया कि उसकी दुकान पर बुधवार सायं एक महिला और पुरुष आए थे। वह और उसका नौकर सुभाष उस समय दुकान पर थे। दोनों ने 10 ग्राम वजन की सोने की चेन दिखाने को कहा। उसने काफी चेन उनके सामने रख दीं। इसके बाद उन्होंने 7 ग्राम वजन तक की चेन दिखाने के लिए कहा। सर्राफ ने उन्हें बताया कि इस समय इतने वजन की चेन उसके पास उपलब्ध नहीं है। दोनों वहां से बाद में बताने की बात कहते हुए चले गए। उनके जाने के बाद चेन की काउंटिंग की गई, तो उनमें से 36 ग्राम वजन की दो चेन गायब मिली। इसी दौरान उसका बेटा प्रणय भी दुकान पर आ गया। उसने सीसीटीवी फुटेज चेक की, तो आरोपी चोरी करते हुए नजर आए। उसने तुरंत घटना की सूचना डायल-112 पर दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई।
नंबरों पर लटकाया हुआ था थैला
पुलिस ने जब दुकान के बाहर खड़ी बाइक के नंबरों का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज चेक की तो बाइक पर आगे की नंबर प्लेट नहीं लगी हुई थी। पीछे की नंबर प्लेट पर थैला लटका हुआ था, जिस कारण फुटेज में बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर पर भी नहीं दिखाई दिए। सीसीटीवी कैमरे में दोनों आरोपी साफ नजर आ रहे हैं, जिस कारण सिटी पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद आरोपियों की पहचान कराने के प्रयास शुरू कर दिए।