Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

देश की पहली महिला ड्रोन पायलट टीम की शुरुआत, 500 पायलट बनाने का लक्ष्य

गुरुग्राम में फरवरी 2025 में 1.5 लाख ड्रोन की हुयी थी डिलीवरी

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
गुरुग्राम में मंगलवार को महिला दिवस के अवसर पर महिला ड्रोन पायलट अपने कार्य अनुभव का प्रदर्शन करते हुए।- हप
Advertisement

गुरुग्राम, 4 मार्च (हप्र)

विमानन और लॉजिस्टिक्स में स्काई एयर मोबिलिटी ने गुरुग्राम में देश की पहली महिला ड्रोन पायलट टीम की शुरुआत की है। भविष्य में 500 महिला ड्रोन पायलट बनाने का भी लक्ष्य रखा गया है। यहां एक विशेष कार्यक्रम में 10 महिला ड्रोन पायलट्स और स्काई वॉकर्स ने अपनी मालिकाना ड्रोन डिलिवरी का उपयोग किया। दवाओं और किरयाने के सामान से लेकर आईफोन तक की निर्बाध, एंड-टू-एंड डिलीवरी की।

Advertisement

ड्रोन चलाने से लेकर आवश्यक सामग्री को उसके गंतव्य तक पहुंचाने की पूरी प्रक्रिया को केवल महिलाओं द्वारा किया गया। यह पूरी तरह से महिला-नेतृत्व वाले ड्रोन लॉजिस्टिक्स में दुनिया की पहली उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है।

Advertisement

बढ़ रही है प्रशिक्षित पायलट की मांग

ड्रोन उद्योग के तेजी से बढ़ने के साथ कुशल पायलट्स की मांग बढ़ रही है, जिससे महिलाओं के लिए बाधाओं को तोड़ते हुए इस उभरते पेशे में नेतृत्व के नए रास्ते खुल रहे हैं। वैश्विक स्तर पर ड्रोन एविएशन में महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ रहा है। अमेरिका में एफएए रिमोट पायलट सर्टिफिकेट रखने वाली महिलाओं की संख्या 2016 में 3.9 प्रतिशत से लगभग दोगुनी होकर 2019 में 6.7 प्रतिशत हो गई है। भारत यह सुनिश्चित करने के लिए साहसिक कदम उठा रहा है कि महिलाएं इस परिवर्तन में सबसे आगे हो। महिला-पुरुष के बीच के अंतर को पाटने और महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए शैक्षिक कार्यक्रम और कौशल-आधारित प्रशिक्षण विकसित करने पर ध्यान केंद्रित कर रही है।

नमो ड्रोन दीदी से प्रेरित

स्काई एयर मोबिलिटी के संस्थापक और सीईओ अंकित कुमार का कहना है कि ड्रोन लॉजिस्टिक्स में महिलाओं की क्षमता को पहचानते हुए स्काई एयर मोबिलिटी ने अगले दो वर्षों में 500 महिला पायलट और स्काई वॉकर्स को प्रशिक्षित किया जाएगा। यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नमो ड्रोन दीदी की भावना से भी मेल खाती है। उन्होंने कहा कि शहरी लॉजिस्टिक्स में अभूतपूर्व गति से विकास हो रहा है। अकेले गुरुग्राम ने फरवरी 2025 में 1.5 लाख ड्रोन डिलीवरी दर्ज की है, जिसमें आईफोन से लेकर दैनिक किरयाने का सामान शामिल है।

Advertisement
×