छुट्टी में भी खुले रहेंगे काउंटर
नगर निगम कार्यालय में 10 फीसदी छूट पाने के लिए चालू वित्त वर्ष का गृहकर जमा कराने वाले लोगों को लाइन लग रही है। 31 जुलाई को उधम सिंह के शहीदी दिवस के चलते गजेटिड छुट्टी रहेगी। उसके बावजूद नगर निगम प्रशासन ने लोगों की सुविधा के लिए कार्यालय खोलने का निर्णय लिया है। इसके लिए प्रॉपर्टी शाखा में कार्यरत सभी अधिकारियों व कर्मचारियों की छुट्टी रद्द की गई है।
जानकारी के अनुसार, शहरी स्थानीय निकाय विभाग ने प्रतिवर्ष गृह कर जमा कराने वालों को 31 जुलाई तक 10 फीसदी छूट देने के आदेश जारी किए हुए हैं। निगम क्षेत्र में 1.70 लाख प्रॉपर्टी हैं, जिनमें आवास, फ्लैट्स, दुकान, व्यावसायिक भवन, सरकारी व अद्र्ध सरकारी भवन शामिल हैं। इन प्रॉपर्टी से निगम प्रशासन गृहकर वसूल करता है। नगर निगम कार्यालय में अब तक प्रॉपर्टी मालिकों करीब 6.5 करोड़ रुपये गृहकर जमा कराया है। चालू वित्त वर्ष के गृहकर पर 10 फीसदी छूट पाने के लिए प्रॉपर्टी मालिक गृहकर जमा कराने के लिए पहुंच रहे हैं।
ऐसे भर सकते हैं ऑनलाइन हाउस टैक्स
निगम अधिकारियों का कहना है ऑनलाइन गृहकर जमा करने के लिए वेबसाइट पर जाकर शहर का विकल्प क्लिक करें।
इसके बाद वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करें। प्रॉपर्टी आईडी के विकल्प में अपना प्रापर्टी आईडी नंबर डाल कर क्लिक करते ही बिल से संबंधित जानकारी स्क्रीन पर दिखाई देगी। जानकारी सही है तो पेमेंट के लिए आगे बढ़ें। यदि बिल में कोई गड़बड़ी है तो इसे ठीक करने के लिए निगम की प्रॉपर्टी शाखा में संपर्क किया जा सकता है।