हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में काउंसलिंग 13 को
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेंवि), महेंद्रगढ़ में शैक्षणिक सत्र 2025-26 हेतु स्नातक (यूजी) व स्नातकोत्तर (पीजी) कार्यक्रमों में सुपरनुमरेरी सीटों पर दाखिले के लिए फिजिकल काउंसलिंग का आयोजन आगामी 13 अगस्त, 2025 को किया जा रहा है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने कहा कि इस काउंसलिंग के माध्यम से विश्वविद्यालय में विभिन्न स्नातक व स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में सुपरनुमरेरी सीटों पर अध्ययन के लिए विभिन्न श्रेणियों के लिए आरक्षित अभ्यर्थियों को उपलब्ध करवाया जा रहा हैै। विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. सुनील कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय में विभिन्न स्नातक व स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में सुपरनुमरेरी सीटों पर दाखिले के लिए फिजिकल काउंसलिंग 13 अगस्त को आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस काउंसलिंग के लिए अभ्यर्थी 6 अगस्त से 11 अगस्त तक ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकते हैं। कुलसचिव ने बताया कि सुपरनुममेरी सीटों के अंतर्गत स्नातक व स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में सैनिकों के बच्चों व विधवाओं, खेल, विदेशी नागरिकों, कश्मीरी विस्थापितों, कश्मीरी हिंदु परिवार के बच्चों, जांट व पाली गांवों के नागरिकों, कोविड-19 महामारी में माता-पिता को खो चुके बच्चों तथा विश्वविद्यालय के कर्मचारियों के बच्चों के लिए आरक्षित सीटों आदि पर पात्र अभ्यर्थियों के दाखिले किए जाएंगे।