मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

नगरपरिषद होडल के पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए उपायुक्त को ज्ञाापन सौंपा

नगर परिषद होडल के 14 पार्षदों ने मंगलवार को जिला उपायुक्त पलवल हरीश वशिष्ठ से उनके निवास पर मुलाकात करके नगरपरिषद प्रधान इन्द्रेश सौरोत को पद से हटाने के लिए उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए ज्ञापन सौंपा है।...
जिला उपायुक्त पलवल को मंगलवार को अविश्वास प्रस्ताव का ज्ञापन सौंपते नगर परिषद होडल के पार्षद। -निस
Advertisement

नगर परिषद होडल के 14 पार्षदों ने मंगलवार को जिला उपायुक्त पलवल हरीश वशिष्ठ से उनके निवास पर मुलाकात करके नगरपरिषद प्रधान इन्द्रेश सौरोत को पद से हटाने के लिए उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए ज्ञापन सौंपा है। होडल नगरपरिषद के 21 पार्षदों में से 14 पार्षदों ने अविश्वास प्रकट किया है। इस कारण प्रधान की कुर्सी पर खतरा बना हुआ है। नगरपरिषद प्रधान के खिलाफ दो तिहाई पार्षदों के द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाए जाने पर जिला उपायुक्त को उस पर मतदान कराने के लिए पार्षदों की बैठक बुलानी आवश्यक होती है। उल्लेखनीय है कि नगरपरिषद में लगभग सभी भाजपा समर्थित पार्षद हैं तथा नप प्रधान भी भाजपा समर्थित ही है। नगरपरिषद में दो तिहाई बहुमत पार्षदों द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपने के बाद अब उपायुक्त को शीघ्र ही पार्षदों की बैठक बुलानी अनिवार्य है। उपायुक्त के ज्ञापन सौंपने के बाद पार्षद भारत भ्रमण पर निकल गए हैं। जिला उपायुक्त हरीश कुमार वशिष्ठ का कहना है कि नगरपरिषद के 14 पार्षदों का एक दल उनसे मिला था तथा उनके द्वारा नगरपरिषद प्रधान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की मांग की गई है।

शीघ्र ही नगर परिषद पार्षदों की बैठक निश्चित करके अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान कराया जाएगा।

Advertisement

Advertisement
Show comments