अवैध निर्माण पर चला निगम का बुलडोजर, तीन जर्जर भवन ढहाये
नगर निगम गुरुग्राम ने बृहस्पतिवार को असुरक्षित और खतरनाक भवनों पर बड़ी कार्रवाई की। बादशाहपुर क्षेत्र के बड़ा बाजार और कादरपुर रोड के पास स्थित तीन जर्जर इमारतों को ध्वस्त कर दिया। ये भवन लंबे समय से खतरे की स्थिति में थे। टीम ने इन्हें गिराकर स्थानीय नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की गई।
इस विशेष डिमोलिशन ड्राइव का नेतृत्व सहायक अभियंता आर.के. मोंगिया ने किया। उनके साथ कनिष्ठ अभियंता वरुण और प्रदीप शर्मा भी मौजूद रहे। टीम ने सावधानीपूर्वक यह कार्रवाई सुनिश्चित की कि आसपास के रहवासियों को कोई असुविधा न हो।
जीएमडीए का एक्शन मोड : अतिक्रमण हटाकर सड़कें और नालियां कीं साफ
जीएमडीए ने भी इंफोर्समेंट विंग और इंफ्रा-I विभाग के साथ मिलकर विभिन्न सेक्टरों में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ सख्त अभियान चलाया। सेक्टर 90/93 में सड़क किनारे लगाए गए अवैध रेहड़ियों को हटाया गया। सेक्टर 92/95 में सेंट्रल वर्ज पर किए गए खतरनाक अवैध कटों को बंद कर ट्रैफिक सुरक्षा सुनिश्चित की गई।
मल्टी यूटिलिटी कॉरिडोर (84/88 और 85/88) पर टीन शैड और स्थायी अतिक्रमणों को हटाया गया। जल निकासी को प्रभावित कर रहे क्षेत्रों में अड़चनों को दूर कर कार्य संपन्न कराया गया।
डीटीपी ने तोड़ी अवैध कॉलोनियां
डीटीपी इंफोर्समेंट टीम ने दरबारीपुर में 3.5 एकड़ और हाजीपुर में 4.5 एकड़ में बन रही अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई करते हुए निर्माण कार्यों को रोका। इन कॉलोनियों में पक्के मकान, प्लॉटिंग और सड़कें बन रही थीं, जो कृषि भूमि पर अवैध रूप से विकसित की जा रही थीं।
डीटीपी आरएस बाठ ने कहा के प्राधिकरण अतिक्रमण के खिलाफ सख्त है। नागरिकों की मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करने के लिए नियमित रूप से अभियान चलाए जा रहे हैं।