प्रॉपर्टी टैक्स जमा न करने पर जारी रहेगी निगम की कार्रवाई
फरीदाबाद, 30 मई (हप्र)
प्रॉपर्टी टैक्स जमा नहीं करने पर नगर निगम के सभी जोन में कई संपत्तियों को सील किया गया है। वही 10 पेट्रोल पंप के साथ एक निजी अस्पताल और शराब के ठेके ने दो दिन में सीलिंग की कार्रवाई के भय से अपना प्रॉपर्टी टैक्स जमा कराया है। दो दिन में एक करोड़ की प्रॉपर्टी टैक्स की रिकवरी हुई है। बता दें कि निजी अस्पताल ने लगभग 17 लाख 26 हजार से ज्यादा का टैक्स निगम में जमा कराया है, एक सरकारी संस्थान ने भी 26 लाख 16 हजार से ज्यादा का प्रॉपर्टी टैक्स निगम खाते में जमा कराया, वहीं निजी बड़ी कंस्ट्रक्शन कंपनी ने भी लगभग 13 लाख रुपए का टैक्स निगम के खाते में जमा कराया है। इसके साथ-साथ सेक्टर 12 स्थित एक माल ने भी लगभग 19 लाख से ज्यादा का टैक्स निगम के खाते में जमा कराया है। इन सबके अलावा एनआईटी क्षेत्र में सीलिंग कार्यवाही के दौरान एनआईटी में शराब के 2 ठेकों ने भी अपना प्रॉपर्टी टैक्स जमा कराया है। नगर निगम द्वारा बकाया प्रॉपर्टी टैक्स मालिकों पर कार्यवाही लगातार जारी है। निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने कहा कि नगर निगम को प्राप्त होने वाला टैक्स शहर के विकास में लगाया जाता है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि सभी अपना टैक्स समय पर नगर निगम में जमा कराए ओर शहर के विकास में भागीदार बनें।