निगम कर्मचारी विधायक, मंत्रियों को सौंपेंगे मांगों का ज्ञाापन : बलबीर
नगर निगम सफाई कर्मचारी यूनियन के कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण मीटिंग आज नगर निगम कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित की गई। मीटिंग की अध्यक्षता नगर निगम सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रधान बलबीर सिंह बालगुहेर ने की। जबकि मीटिंग का संचालन सचिव महेंद्र कुड़िया ने किया। मीटिंग में कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए नगर निगम सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रधान बलबीर सिंह बालगुहेर ने बताया कि नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के आहवान पर प्रदेश के सभी मंत्रियों व विधायक को ज्ञापन सौंपे जाएगें। इसी कड़ी में कल 10 सितंबर को एनआईटी विधानसभा क्षेत्र से विधायक सतीश फागना के एन.एच.तीन स्थित निवास पर जाकर मांगों का ज्ञापन सौंपा जाएगा। उसी दिन कर्मचारी 11 बजे हार्डवेयर चौक पर एकत्र होकर बड़खल विधानसभा के विधायक धनेश अदलखा के कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौंपेंगे और फिर दोपहर 12 बजे कर्मचारी सेक्टर-7-10 के चौक स्थित मिलन स्वीट हाऊस पर एकत्र होकर बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक पं.मूलंचद शर्मा के सेक्टर-8 निवास पर जाकर प्रदर्शन करते हुए मांगों का ज्ञापन सौंपेंगे। साथ ही शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल को 11 सितम्बर को ज्ञापन सौंपकर ज्ञात करवाया जाएगा कि जो एक सप्ताह का समय देकर मांगों पर मीटिंग बुलाई जानी थी, वह आज तक नहीं हो पाई। नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के जिला दलीप बोहत, जिला सचिव अनिल चिण्डालिया ने बताया कि सबसे प्रमुख मांग कच्चे कर्मचारियों को पक्का करना है। उन्होंने एचकेआरएन द्वारा नगर निगम सफाई में भेजी गई 6300 सफाई कर्मचारियों की तीन माह की भर्ती को फर्जी/नकली करार दिया गया। क्योंकि हरियाणा सरकार की पॉलिसी एचकेआरएन के माध्यम से अन्य समाज के नौजवान बच्चों को अन्य विभाग में सरकार 58 वर्ष की नौकरी प्रदान कर रही है, परन्तु बाल्मीकि समाज के नौ जवानों को स्वच्छता पखवाड़ा के अंदर केवल तीन माह की नौकरी देकर उनका शोषण कर रही है। जिसको नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा फर्जी भर्ती कर डटकर विरोध करेगा और संगठन की मांग रहेगी कि ठेकेदारी प्रथा करके एचकेआरएन माध्यम से 58 वर्ष की नियुक्ति पत्र देकर पक्की भर्ती की जाए। इस मीटिंग में अन्य के अलावा श्रीनंद ढकोलिया, जितेन्द्र छाबड़ा, प्रेमपाल, नरेश भगवाना, दर्शन सोया, रघुबीर चौटाला, विक्की हंस, महिला नेता शकुन्तला, सत्तो, राजवती, वीना, कविता और गीता सहित अन्य कर्मचारी गण
उपस्थित थे।