बिजली का मीटर बदलवाने की एवज मेंे मकान मालिक से 15 हजार रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में एंटी करप्शन ब्यूरों ने बिजली निगम के ठेकेदार के कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। एंटी करप्शन ब्यूरो जींद को इंटल गांव के राजेश कुमार ने शिकायत देकर कहा कि जींद में उसका मकान है। उसके मकान का बिजली का मीटर किसी और के घर में लगा दिया गया। उसने जब बिजली निगम में शिकायत दी तो ठेकेदार के पास काम करने वाले पवन सैनी ने कहा कि उसके नाम का मीटर उसके घर में लगाने के लिए 15 हजार रुपए लगेंगे। राजेश ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो को दी। ब्यूरो की टीम ने इंस्पेक्टर दिनेश कुमार के नेतृत्व में रेड कर पवन सैनी को राजेश से 15 हजार रुपए रिश्वत लेते पुरानी सब्जी मंडी के पास से गिरफ्तार किया। उसके पास से रिश्वत के रूप में ली गई 15 हजार रुपए की राशि ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में बरामद की। पवन सैनी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×