मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

निगम आयुक्त की पहल : हर वार्ड का दौरा कर सुनेंगे लोगों की समस्याएं

नगर निगम कमिश्नर धीरेंद्र खड़गटा ने आज नई पहल करते हुए वार्ड-28 में अधिकारियों की टीम के साथ किया दौरा। निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने बताया कि उन्होंने धरातल पर चल रही विकास कार्यों की योजनाओं का स्टेटस मौके पर...
निगम आयुक्त धीरेन्द्र खड़गटा वार्ड नम्बर-28 में पार्षद उमेश शर्मा के कार्यालय पर लोगों की समस्याओं को सुनते हुए। -हप्र
Advertisement

नगर निगम कमिश्नर धीरेंद्र खड़गटा ने आज नई पहल करते हुए वार्ड-28 में अधिकारियों की टीम के साथ किया दौरा। निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने बताया कि उन्होंने धरातल पर चल रही विकास कार्यों की योजनाओं का स्टेटस मौके पर पहुंचकर देखा, वहीं अतिक्रमणों को लेकर भी सोमवार से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने उस अवसर पर समस्याओं को सुना और ग्रामीणों को आश्वासन दिया की उनकी समस्याएं को दूर किया जाएगा। निगम आयुक्त ने कहा कि एक-एक करके सभी वार्डों का दौरा किया जाएगा। फरीदाबाद के नगर निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने आज नई पहल करते हुए फरीदाबाद के तमाम वार्डों का दौरा करने का अभियान शुरू किया है। आज वार्ड नंबर-28 में उनके साथ एक्सईएन महेन्द्र सिंह, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नीतीश परवाल, एसडीओ पंकज संबंधित जेई सुमित, सफाई जोन इंचार्ज ओमप्रकाश भी मौजूद रहे। वार्ड पार्षद उमेश शर्मा ने बताया कि वार्ड में नगर निगम कमिश्नर, एक्सईएन और तमाम एसडीओ और जेई ने गांव और इलाके का दौरा किया। पार्षद ने बताया कि जहां-जहां उनके इलाके में एंक्रोचमेंट है, उन्हें दिखाया गया है। साथ ही, जो कॉलोनियां अभी तक नियमित नहीं हुई हैं, उनका दौरा भी करवाया गया है ताकि ये कालोनियां जल्द पास हो सकें। उन्होंने कहा कि यह पहले कमिश्नर हैं जो हर क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं इससे जनता में भी खुशी की लहर है। इस मौके पर ग्रामीण बुधराम शास्त्री, मास्टर राम रतन, जवाहर लाल, सुनील, मुकेश शर्मा, शिवकुमार सहित तिलपत गांव की सरदारी मौजूद रही।

Advertisement
Advertisement
Show comments