निगम सफाई कर्मचारी 23 व 29 जून को घेरेंगे मंत्रियों के आवास व कार्यालय
फरीदाबाद, 18 जून (हप्र)
नगर निगम सफाई कर्मचारी यूनियन ने बुधवार को कान्फ्रेंस हाल में एक बैठक की। इसकी अध्यक्षता सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रधान बलवीर सिंह बालगुहेर ने की और मंच संचालन सचिव महेन्द्र कुडिय़ा ने किया।
बैठक में नगर पालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के जिला प्रधान दलीप बोहत, जिला सचिव अनिल चिण्डालिया व प्रधान बलवीर सिंह बालगुहेर ने कहा कि सफाई कर्मचारियों के नियमित नहीं हो पाने से उनमें सरकार के प्रति गहरा रोष है। अब यह कर्मचारी 23 जून को सुबह 9 बजे खाद्य मंत्री राजेश नागर के निवास पर झाडू प्रदर्शन करते हुए थाली बजाकर सरकार को जगाने का काम करेंगे।
इसके बाद 29 जून को निकाय मंत्री विपुल गोयल के कार्यालय पर धरना देकर प्रदर्शन करते हुए मांग करेगें कि उपायुक्त को हटाकर नगर निगम आयुक्तों को चेयरमैन बनाकर कर्मचारियों को नियमित किया जाए। अगर इन मांगों को लागू नहीं किया गया तो आगामी 9 जुलाई को राष्ट्रव्यापी हड़ताल का समर्थन करते हुए सभी सफाई कर्मचारी हड़ताल पर जाने के लिए बाध्य होंगे।
इस बैठक में श्रीनंद ढकोलिया, जितेन्द्र छाबड़ा, रघुबीर चौटाला, प्रेमपाल, मुकेश बेनीवाल, दर्शन सिंह सोया, नैन सिंह, सुरजीत उज्जनीवाल, धर्म सिंह मुल्ला, महिला नेता शकुन्तला, सत्तो, राजवती, शीला सहित अन्य कर्मी नेता मौजूद रहे।