कॉरपोरेट जगत के सदस्यों ने दौड़ते हुए एकत्र किया 1150 किलो कचरा
गुरुग्राम में सफाई के लिए शनिवार को कॉरपोरेट जगत से लोगों ने कदम बढ़ाया। उन्होंने सड़कों पर दौड़ते हुए कचरा एकत्रित किया। इस तरह से तीन किलोमीटर के क्षेत्र में दौड़ते हुए 1150 किलोग्राम कचरा एकत्रित किया गया। यह अपनी तरह का अलग ही स्वच्छता अभियान रहा। पेप्सीको इंडिया ने वरुण बेवरेजेस लिमिटेड, द सोशल लैब और 18 कॉर्पोरेट साझेदारों के सहयोग से गुरुग्राम के मैग्नम ग्लोबल पार्क में प्लॉग रन का सातवां संस्करण आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम ने कर्मचारियों, परिवारों, छात्रों, स्वयंसेवकों और स्थानीय निवासियों को एक साथ लाया, ताकि वे भारत सरकार के स्वच्छता ही सेवा राष्ट्रव्यापी स्वच्छता अभियान के समर्थन में प्लास्टिक कचरा एकत्र करते हुए दौड़ सकें। इस वर्ष के संस्करण में 500 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिन्होंने सामूहिक रूप से तीन किलोमीटर की दूरी तय की और 1150 किलोग्राम कचरा एकत्र किया।
स्वच्छता अभियान में पेप्सीको इंडिया एंड साउथ एशिया की चीफ कॉर्पोरेट अफेयर्स ऑफिसर और हेड, सस्टेनेबिलिटी यशिका सिंह, गैलेक्सी मैग्नम ग्रुप के निदेशक प्रणव पोद्दार, द सोशल लैब के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर साहिल अरोड़ा ने उपस्थित लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया।
नगर निगम ने दिया स्वच्छता का संदेश
हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान के तहत नगर निगम गुरुग्राम द्वारा शनिवार को शहरभर में स्वच्छता (श्रमदान) महा अभियान चलाया गया। मुख्य कार्यक्रम सेक्टर-4/7 चौक पर आयोजित हुआ, जहां गुरुग्राम की मेयर राजरानी मल्होत्रा और निगमायुक्त प्रदीप दहिया ने स्वयं श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश दिया। कार्यक्रम में डीएसडी कॉलेज के विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
मुख्य कार्यक्रम के अलावा नगर निगम गुरुग्राम की टीमों ने बस स्टैंड के आसपास के क्षेत्र, बसई तालाब, वजीराबाद सहित शहर के अन्य हिस्सों में भी श्रमदान कर सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाया।
स्वच्छता महा अभियान में निगम पार्षदों, आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों, एनजीओ सदस्यों और स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।