सहकारिता मंत्री 23 को सुनेंगे जन शिकायतें
जिला लोक संपर्क एवं जन परिवेदना समिति की मासिक बैठक 23 जुलाई को दोपहर 1:30 बजे महेंद्रगढ़ स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय (छात्र) के सभागार में होगी। सहकारिता मंत्री अरविंद कुमार शर्मा जन शिकायतों की सुनवाई करेंगे। उपायुक्त डॉ. विवेक भारती...
Advertisement
जिला लोक संपर्क एवं जन परिवेदना समिति की मासिक बैठक 23 जुलाई को दोपहर 1:30 बजे महेंद्रगढ़ स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय (छात्र) के सभागार में होगी। सहकारिता मंत्री अरविंद कुमार शर्मा जन शिकायतों की सुनवाई करेंगे।
उपायुक्त डॉ. विवेक भारती ने बताया कि बैठक में विभागवार 10 मामलों की सुनवाई की जाएगी। इनमें पीएचईडी, नगर परिषद, बिजली निगम, लोक निर्माण, कृषि विपणन मंडल, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और पंचायत विभाग से संबंधित शिकायतें शामिल हैं। शिकायतकर्ताओं में नारनौल, महेंद्रगढ़, दुलोठ, बिगोपुर, गहली, नसीबपुर व हुडडा सेक्टर-1 के निवासी शामिल हैं। सभी मामलों का समाधान संबंधित अधिकारी मौजूद रहेंगे।
Advertisement
Advertisement
×