सहकारिता मंत्री अरविंद शर्मा 16 को सुनेंगे शिकायतें
सहकारिता मंत्री अरविंद कुमार शर्मा 16 मई को पंचायत भवन में सुबह 11.30 बजे जिला लोक संपर्क एवं जन परिवेदना समिति की मासिक बैठक लेंगे। इसमें पहले से निर्धारित 13 मामले सुनवाई के लिए रखे जाएंगे जिनका संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा समाधान किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त डाॅ. विवेक भारती ने बताया कि कार्यकारी अभियंता लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़कें) का दो, दक्षिणी हरियाणा बिजली वितरण निगम के चार, अधीक्षक अभियंता नहर एवं जल सेवाएं विभाग का एक, पुलिस अधीक्षक के दो, जिला राजस्व अधिकारी नारनौल/ नायब तहसीलदार महेंद्रगढ़ का एक, कार्यकारी अभियंता जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग नारनौल का एक, सहायक श्रम आयुक्त रेवाड़ी का एक व उप निदेशक कृषि एवं किसान कल्याण विभाग का एक मामला सुनवाई के लिए रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि गांव बचिनी का सरपंच ग्राम पंचायत, देवास का मुख्तार, करीरा का मानसिंह, गांव भगड़ाना की सरपंच व ग्राम पंचायत, खटोटी का मोतीलाल, मोड़ी का ओमप्रकाश, छितरोली की शर्मिला, फ्रेंड्स कॉलोनी महेंद्रगढ़ का सुभाष गुप्ता, मोहल्ला मिश्रवाड़ा नारनौल का रोहतास कुमार व अन्य, मोहल्ला कोलियान वार्ड नंबर 15 नारनौल का रामबिलास यादव, उनिंदा का बलवान सिंह, निजामपुर का मुकेश कुमार, गांव सागरपुर का अनिल कुमार का मामला सुनवाई के लिए रखा जाएगा।