डीटीपी टीम की कार्रवाई पर विवाद
जिला नगर योजनाकार (डीटीपी) नारनौल की टीम ने मंगलवार को कोरियावास रोड पर लगभग 1.5 एकड़ भूमि की चारदीवारी को जेसीबी से तोड़ दिया। जबकि जमीन मालिकों का कहना है कि उन्होंने अपनी फसल को आवारा पशुओं से बचाने के लिए दीवार बनाई थी। डीटीपी कार्यालय ने बताया कि नारनौल के राजस्व संपदा लुतूफपुर में कुछ लोगों द्वारा बिना किसी अनुमति के, महानिदेशक, नगर एवं ग्राम आयोजना विभाग, हरियाणा, चंडीगढ़ से लाइसेंस प्राप्त किए बिना एक अवैध रिहायशी कॉलोनी का निर्माण किया जा रहा था। यहां सड़कों का नेटवर्क डाला जा चुका था और प्लॉटिंग का काम भी तेजी से चल रहा था। योजनाकार कार्यालय को इसकी जानकारी मिली अौर कार्रवाई के दौरान जिला नगर योजनाकार मंजीत सिंह सिहाग स्वयं मौके पर मौजूद रहे।
वहीं इस कार्रवाई पर जमीन मालिक सवाल उठा रहे हैं। खेत के मालिक जयप्रकाश का कहना है कि वे पशुओं को रोकने के लिए केवल तार-बाड़ कर रहे थे जिसके लिए पूरे खेत के चारों तरफ डंडा लगाया गया था। वहां पर किसी प्रकार का कोई मकान नहीं बनाया जा रहा था। इसका जवाब उन्होंने डीटीपी को दे भी दिया था। बावजूद इसके यह जानबूझकर एक तरफा की गई कार्रवाई है। उन्होंने कहा कि वे इसको लेकर कोर्ट भी जाएंगे।