मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

दशहरा ग्राउंड को ठेके पर देने को लेकर विवाद

दशहरा ग्राउंड में राजस्थान और मध्यप्रदेश से मेला लगाने आए दुकानदारों और झूले वालों को नगर निगम ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है। जिसे लेकर महिलाओं और लोगों ने जमकर विरोध किया। नगर निगम अफसरों का कहना है कि...
Advertisement

दशहरा ग्राउंड में राजस्थान और मध्यप्रदेश से मेला लगाने आए दुकानदारों और झूले वालों को नगर निगम ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है। जिसे लेकर महिलाओं और लोगों ने जमकर विरोध किया। नगर निगम अफसरों का कहना है कि इस बार टेंडर निकाला गया था, जिसे एक ठेकेदार ने लिया है। ग्राउंड में जो भी दुकानें लगेंगी वह ठेकेदार की मंजूरी के बाद ही लग पाएंगी।

दशहरा ग्राउंड में दशहरे से पहले ही मेला शुरू हो जाता है, जो दशहरा वाले दिन समाप्त होता है।

Advertisement

राजस्थान के रहने वाले महेश ने बताया कि 40 साल से उनका परिवार हर बार यहां पर आकर दशहरे मेले में दुकान लगाता था, लेकिन इस बार निगम के अधिकारियों ने मेले का निजीकरण कर दिया है। ग्राउंड को ठेके पर दे दिया है, अब 500 रुपए में लगने वाली दुकान के लिए 5 हजार रुपए देने होंगे। अभी तक वो 500 रुपए की पर्ची कटवाकर दुकान लगाते हुए आ रहे थे।

नगर निगम के जेई हर्ष ने बताया कि निगम की तरफ से इस बार टेंडर जारी कर मेला ग्राउंड को ठेके पर दिया गया है। ठेकेदार को ये ग्राउंड करीब 22 लाख रुपए में दिया गया है। अब ठेकेदार के माध्यम से यहां पर दुकानें लगायी जा सकती हैं।

Advertisement
Show comments