सुदकैन खुर्द में चौ. देवीलाल की प्रतिमा को लेकर विवाद तेज
इनेलो प्रतिनिधिमंडल ने एसपी से लगाई प्रतिमा रुकवाने की मांग
जींद के सुदकैन खुर्द गांव में पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल की प्रतिमा स्थापना को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। प्रतिमा के स्वरूप पर सवाल उठाते हुए इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) ने सोमवार को एसपी कुलदीप सिंह से मुलाकात कर मांग की कि ऐसी प्रतिमा स्थापित न होने दी जाए, जो ताऊ देवीलाल की वास्तविक छवि से मेल नहीं खाती।
इनेलो जिला प्रधान बिजेंद्र रेढू ने बताया कि गांव में कुछ व्यक्तियों द्वारा भेजी गई प्रतिमा, जिसे पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने भेजा है, देवीलाल की पहचान से मेल नहीं खाती। उन्होंने कहा कि महापुरुषों की प्रतिमा कोई भी लगवाए, पार्टी उसका स्वागत करती है, लेकिन फर्जी या गलत स्वरूप वाली प्रतिमा का इनेलो विरोध करती है।
रेढू ने प्रशासन से मांग की कि ऐसी प्रतिमा स्थापित करने की कोशिश कर रहे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए और प्रतिमा को प्रशासनिक कब्जे में लिया जाए, क्योंकि इससे गांव में रोष बढ़ रहा है और माहौल बिगड़ने की आशंका है।
प्रतिनिधिमंडल ने एसपी से की मुलाकात
इस मुद्दे को लेकर सोमवार को इनेलो का प्रतिनिधिमंडल जिला प्रधान बिजेंद्र रेढू के नेतृत्व में एसपी कुलदीप सिंह से मिला और प्रतिमा स्थापना रोकने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल में पूर्व विधायक रामफल कुंडू, जयकुमार पवार, पप्पू रेढू, प्रदीप गिल, जयनारायण जिलेदार, प्रो. बलवान सिंह, शमशेर तलोडा, भलेराम श्योकंद, जय प्रकाश दहिया, सुखबीर ढुल, संदीप परमार, राजेश बूरा, धोला खटकड़, सविंद्र सांगवान, प्रियव्रत पुनिया व मा. कर्मबीर सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

