शटरिंग में कंरट आने से ठेकेदार की मौत
काम कर रहे एक ठेकेदार की शटरिंग में करंट आने से छत से नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार जिला सीकर राजस्थान का महेश सहरावत पिछले आठ दस सालों से रेवाड़ी मे शटरिंग का काम कर रहा था। उसने अजय नगर में किराये का मकान ले रखा था। सोमवार की सुबह व शहर के निकटवर्ती गांव बीकानेर में शटरिंग का कार्य कर रहा था। जिस मकान पर वह काम कर रहा था उसके पास से ही हाईटेंशन बिजली की नंगी तार जा रही थी। जिस पर मकान मालिक ने सुरक्षा के लिहाज से रबड़ लगाया हुआ था। वह इस रबड़ को आगे पीछे करने लगा तो अचानक उसे करंट लगा और वह छत से नीचे गिर गया। उसे तुरन्त अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सदर थाना के जांचकर्ता अधिकारी नवीन ने कहा कि ठेकेदार की मौत के बाद उसके परिजनों का इन्तजार किया जा रहा है। तत्पश्चात अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।