टैंकर से टकराया कंटेनर ड्राइवर गंभीर घायल
फरीदाबाद, 29 मई (हप्र)
दिल्ली-मथुरा हाईवे पर बृहस्पतिवार तड़के हादसा हो गया। एनएचपीसी मेट्रो स्टेशन के पास सेक्टर 31 फ्लाईओवर पर एक तेज रफ्तार कंटेनर सडक़ किनारे खड़े पानी के टैंकर से टकरा गया। हादसे में कंटेनर ड्राइवर को मामूली चोटें आईं। उसको नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की।
राहगीरों के अनुसार मथुरा से दिल्ली की ओर जाने वाले मार्ग पर फ्लाईओवर के ऊपर एक पानी का टैंकर किसी कारणवश सडक़ के किनारे खड़ा था। इसी दौरान तेज रफ्तार में आ रहे कंटेनर के चालक को सामने खड़ा टैंकर नजर नहीं आया और वह सीधा उससे जा टकराया। हादसे के बाद राहगीरों ने तत्काल अपनी गाडिय़ां रोककर कंटेनर में फंसे चालक को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी।
जांच में जुटे पुलिसकर्मी तोषराज तेवतिया ने बताया कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कंटेनर का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसके शीशे टूट गए। चालक के हाथ में चोट आई है, लेकिन उसकी स्थिति खतरे से बाहर है। पुलिस के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त कंटेनर एक डाक पार्सल वाहन है, जो घटना के समय खाली था और दिल्ली की ओर जा रहा था। कंटेनर पर डाक पार्सल का लेबल लगा हुआ है और वाहन उत्तर प्रदेश का रजिस्टर्ड है।
पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है और कंटेनर चालक के गंतव्य की जानकारी जुटाने में जुटी है। हादसे के कारणों की भी पड़ताल की जा रही है।