रोहतक रैली को लेकर कनीना में चलाया संपर्क अभियान
25 सितंबर को रोहतक की नई आनाज मंडी में आयोजित होने वाली रैली को लेकर अटेली हलका प्रभारी व प्रदेश सचिव आनंद सिंह श्योराण ने कनीना विकास खंड के गांव धनौंदा, पडतल, कनीना, ढाणा, झिगावन में जनसंपर्क कर रोहतक पहुंचने...
Advertisement
25 सितंबर को रोहतक की नई आनाज मंडी में आयोजित होने वाली रैली को लेकर अटेली हलका प्रभारी व प्रदेश सचिव आनंद सिंह श्योराण ने कनीना विकास खंड के गांव धनौंदा, पडतल, कनीना, ढाणा, झिगावन में जनसंपर्क कर रोहतक पहुंचने का निमंत्रण दिया। उन्होंने कहा कि समारोह को लेकर 1 सितंबर को इनेलो सुप्रीमो अभय सिंह चैटाला नारनौल के जैन मांगलिक भवन में कार्यकर्ताओं से मुखातिब होंगे और उनकी जिम्मेवारी तय करेगें। उनके साथ सतपाल उन्हाणी, वेदप्रकाश, कुलदीप कादियान व अमर सिंह जांगड़ा मौजूद रहे।
Advertisement
Advertisement