रेल ओवरब्रिज निर्माण कार्य बंद, लाइनपार क्षेत्रवासियों ने किया रोष प्रदर्शन
भिवानी में लाइनपार क्षेत्र के लोगों ने शुक्रवार को निर्माणाधीन ओवरब्रिज जीतू वाला छोर पर एकत्र होकर रोष प्रदर्शन किया। महापंचायत संयोजक रोहतास वर्मा ने बताया कि प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व पार्षद शिवकुमार गोठवाल एवं पार्षद प्रतिनिधि अनिल कुमार ने किया। इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए महापंचायत प्रधान लाला पहलवान, उप प्रधान ओमपाल चौहान, रमेश वर्मा, इंद्र सिंह लांबा, कुलदीप सिंह तंवर ने कहा कि पुल के निर्माण कार्य का काॅन्ट्रेक्ट पूनिया कंस्ट्रक्शन कंपनी हिसार को अलाॅट किया हुआ है। कंपनी ने 13 अप्रैल 2021 को सांसद धर्मबीर सिंह के हाथों निर्माण कार्य का शुभारंभ करवाया था।
निर्माण कार्य 18 महीने में पूरा किया जाना था, लेकिन 50 महीने होने पर भी यह काम पूरा नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से काम दिन-ब-दिन लटकाया जा रहा है और लोगों को 4 साल से भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। पार्षद शिवकुमार गोठवाल व पार्षद प्रतिनिधि अनिल कुमार ने कहा कि पुल निर्माण कार्य की सभी अड़चनें दूर हो जाने पर भी निर्माण एजेंसी ने काम रोका हुआ है। कृष्णा काॅलोनी साइड व जीतू वाला साइड सीवरेज लाइन व पानी की सभी लाइन शिफ्ट हुए 2 महीने हो गए, मगर काम नहीं किया जा रहा।
उन्होंने निर्माण एजेंसी पूनिया कंस्ट्रक्शन कंपनी को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि काम शीघ्र शुरू नहीं किया और समय सीमा में काम पूरा नहीं किया गया तो कंपनी के खिलाफ आंदोलन करने में संकोच नहीं करेंगे। रोष प्रदर्शन मंच के माध्यम से महापंचायत प्रधान लाला पहलवान, संयोजक रोहतास वर्मा एवं सुखबीर सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री व भिवानी उपायुक्त से पुल निर्माण का निरीक्षण दौरा कर देरी की जांच करवाने और देरी करने वाले अधिकारी के खिलाफ स्वयं संज्ञान लेकर कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने लोकसभा सांसद धर्मबीर सिंह, राज्यसभा सांसद किरण चौधरी एवं विधायक घनश्याम सर्राफ से अनुरोध किया कि निर्माणाधीन ओवरब्रिज का संबंधित अधिकारियों को साथ लेकर निरीक्षण कराएं और निर्माण कार्य समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए जाएं।
इस अवसर पर अशोक कौशिक, सुंडाराम, हनुमान प्लंबर, कुंदनलाल भारद्वाज, शिवकुमार भारतीय, रामशरण ठेकेदार, मनीष बंसल, संदीप सिंह उपाध्याक्ष, बलजीत सिंह गिल, रामपाल सिंह तंवर, सेठी राजपूत, राजेश कुमार, प्रह्लाद, सतपाल चौकीदार, रमेश वर्मा भानगढ़, रविन्द्र यादव, पप्पू एवं अनेक गणमान्य लोग शामिल हुए।