मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सुविधायुक्त स्कूल भवनों के निर्माण से विद्यार्थियों को मिलेगा बेहतर शैक्षणिक वातावरण : ढांडा

शिक्षा मंत्री ने 3 स्कूलों के नए भवनों का किया शिलान्यास
Advertisement

गुरुग्राम, 12 जुलाई (हप्र)शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने शनिवार को शहीद सूबेदार कुमरपाल सिंह राघव राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, भोंडसी परिसर में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम में भोंडसी, दमदमा तथा ग्वाल पहाड़ी स्थित राजकीय विद्यालयों के नवीन भवनों का शिलान्यास किया। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार राज्य में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के लिये निरंतर प्रयासरत है।

आधुनिक व सुविधायुक्त विद्यालय भवनों के निर्माण से विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक वातावरण मिलेगा। उन्होंने कहा कि ‘सबका साथ-सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ के मूल मंत्र के साथ शिक्षा के क्षेत्र में मजबूत नींव रखी जा रही है। इस दौरान शिक्षा मंत्री ने मोदी सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा की।

Advertisement

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के 11 वर्षों में शौचालय से लेकर ब्रह्मोस तक की उपलब्धियों को दुनिया ने देखा है। प्रधानमंत्री मोदी के कुशल नेतृत्व का परिणाम है कि भारत दुनिया की चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बना है। भाजपा सरकार ने भ्रष्टाचार मुक्त शासन देने का काम किया है।

ढांडा ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे जिलों में स्थित स्कूलों में जाकर डिजीटलाइजेशन गतिविधियों व उपकरणों की स्थिति व रखरखाव, स्टाफ, भवनों, विभिन्न प्रकार की सुविधाओं व लैब आदि का निरीक्षण करें तथा इसकी रिपोर्ट उन्हें सौंपे। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों से उनकी शिक्षा, रूचि, कैरियर संबंधी योजना, शिक्षण व कंप्यूटर ज्ञान संबंधी प्रश्र पूछे।

सोहना के विधायक तेजपाल तंवर ने शिक्षा मंत्री का क्षेत्र मे पहुंचने पर स्वागत किया और इन परियोजनाओं के लिए उनका आभार व्यक्त किया।शिलान्यास कार्यक्रम भाजपा गुरुग्राम महानगर जिला अध्यक्ष अजीत यादव, स्थानीय पार्षदगण, मंडल अध्यक्ष, तथा भाजपा के समर्पित कार्यकर्ता साथी भी गरिमामयी रूप से उपस्थित रहे।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune news
Show comments