पानी निकालने के लिए अस्थाई ड्रेन का निर्माण शुरू
गांव गुराना में बाढ़ के पानी को निकालने के लिए हिंसक घटना हो गई थी। उसके बाद प्रशासन हरकत में आया और पानी निकालने के लिए बीटी सहित अस्थाई ड्रेन बनाने का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। सोमवार को...
Advertisement
गांव गुराना में बाढ़ के पानी को निकालने के लिए हिंसक घटना हो गई थी। उसके बाद प्रशासन हरकत में आया और पानी निकालने के लिए बीटी सहित अस्थाई ड्रेन बनाने का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। सोमवार को जिला उपायुक्त अनीश यादव ड्रेन पर पहुंचे। गांव गुराना में सिंघवा राघों माइनर टूट जाने से पानी गांव खानपुर, सिंधड़ और सिंघवा राघों की तरफ आना शुरू हो गया था। तीनों गांव ने इसका विरोध किया। इसी को लेकर दोनों पक्षों में शनिवार की रात की हिंसक झड़प हो गई थी। उसके बाद प्रशासन ने माइनर को बंद करवा दिया था। गुराना गांव के लोगों से प्रशासन ने कहा था कि जल्द ही गांव का पानी निकाल दिया जाएगा। उसके बाद प्रशासन में तुरंत प्रभाव से एक्शन लिया। और रविवार को ही बीटी लगाकर सिंघवा माइनर के रास्ते पानी निकालने की कवायद शुरू कर दी थी।
Advertisement
Advertisement
×