मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

चरखी दादरी में जल्द शुरू होगा मेडिकल काॅलेज का निर्माण : सुनील सांगवान

प्रोजेक्ट को पहले ही मिल चुकी सैद्धांतिक मंजूरी
विधायक सुनील सांगवान
Advertisement

चरखी दादरी, 27 मार्च (हप्र)

भाजपा विधायक सुनील सांगवान ने कहा कि चरखी दादरी जिले को जल्द ही सरकारी मेडिकल काॅलेज मिलने वाला है। विधानसभा में उन्होंने इस मुद्दे को उठाया तो स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने आगामी वित्त वर्ष में सरकारी मेडिकल कॉलेज के निर्माण का कार्य शुरू करवाने का आश्वासन दिया। मेडिकल काॅलेज खुलने से जहां क्षेत्र के युवाओं को मेडिकल की पढ़ाई करने बाहर नहीं जाना पड़ेगा वहीं आसपास के लोगों को रोजगार भी मिलेगा।

Advertisement

विधायक सुनील सांगवान ने बताया कि तत्कालीन गठबंधन सरकार द्वारा वर्ष 2016 में चरखी दादरी में मेडिकल कॉलेज की घोषणा की गई थी।

उन्होंने विधानसभा में मेडिकल काॅलेज का मुद्दा उठाते हुए जल्द निर्माण कार्य शुरू करवाने की मांग की है। प्रदेश सरकार द्वारा चरखी दादरी के घसोला गांव की 50 एकड़ 1 कनाल 5 मरला भूमि पर मेडिकल कॉलेज का निर्माण किया जाएगा।

मंत्री आरती राव ने बताया कि मेडिकल काॅलेज के निर्माण को सैद्धांतिक मंजूरी पहले ही दी जा चुकी है। सरकार द्वारा 2025-26 वित्त वर्ष के दौरान ही मेडिकल कॉलेज का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा।

Advertisement
Show comments