महेंद्रगढ़-अटेली रोड बनने से क्षेत्र में खुलेगा प्रगति का द्वार : आरती राव
नारनौल, 11 जुलाई (हप्र)
स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने बहुप्रतीक्षित महेन्द्रगढ़-अटेली सड़क के निर्माण के लिए टेंडर आमंत्रित किए जाने पर क्षेत्रवासियों को हार्दिक बधाई दी है। उन्होंने इसे क्षेत्र की विकास यात्रा में एक ऐतिहासिक उपलब्धि करार दिया है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि यह सड़क वर्षों से क्षेत्र की एक प्रमुख मांग रही है, जिसकी पूर्ति अब मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में होने जा रही है।
उन्होंने कहा कि यह केवल एक सड़क नहीं बल्कि एक सपना है, जो अब साकार हो रहा है। यह सड़क क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक विकास की मजबूत नींव रखेगी। उन्होंने बताया कि यह सड़क लगभग 20.960 किलोमीटर लंबी होगी और लगभग 13 करोड़ की लागत से तैयार की जाएगी। टेंडर जारी होने के बाद अगले 6 महीनों में इसका निर्माण कार्य पूर्ण किया जाना प्रस्तावित है।
आरती सिंह राव ने बताया कि यह सड़क महेंद्रगढ़ और अटेली कस्बों को आपस में जोड़ेगी और साथ ही भालखी, दौंगड़ा अहीर, भांडोर, देवास, देवनगर, जासावास, कलवाड़ी, सिलारपुर, मोहनपुर जैसे दर्जनों गांवों को सीधा लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस सड़क के बनने से स्वास्थ्य सेवाओं तक त्वरित पहुंच सुनिश्चित होगी तथा स्कूली छात्रों की आवाजाही सहज होगी। इससे किसानों को अपनी उपज मंडियों तक पहुंचाने में सुविधा होगी और व्यापारियों को बाजारों तक सुगम संपर्क मिलेगा। उन्होंने आश्वस्त किया कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता, पारदर्शिता और समयबद्धता को प्राथमिकता दी जाएगी। सरकार समावेशी और संतुलित विकास के लिए प्रतिबद्ध है।