मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

समचाना में गली, नाली निर्माण बना सिरदर्द

गांव समचाना की गलियां इन दिनों ग्रामीणों के लिए अभिशाप बन चुकी हैं। विकास के नाम पर हुए काम ने हालात सुधारने की बजाय और बिगाड़ दिए हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि सरपंच ने मिलीभगत से गली व नाली...
Advertisement

गांव समचाना की गलियां इन दिनों ग्रामीणों के लिए अभिशाप बन चुकी हैं। विकास के नाम पर हुए काम ने हालात सुधारने की बजाय और बिगाड़ दिए हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि सरपंच ने मिलीभगत से गली व नाली का लेवल 7–8 इंच ऊंचा करवा दिया, जिससे चौपाल के सामने खुला चौक और पिछली गलियां नीची रह गईं। नतीजा यह कि हल्की बरसात में भी मोहल्ले तालाब में तब्दील हो जाते हैं। इसके साथ ही वहां फैली बदबू और गंदगी से लोगों का जीना दूभर हो गया है। लोगों का कहना है कि मजबूरी में गली से निकलने के लिए मिट्टी के बोरे लगाने पड़ रहे हैं। इस बारे में जब पंचायत सचिव अमित से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जेई के साथ उन्होंने मौका मुआयना किया है। उन्होंने कहा कि पीछे से गली को थोड़ा सा ऊंचा उठा दिया जाएगा। सरबोलनी वाले रास्ते के बारे में उन्होंने कहा कि वहां का टेंडर पब्लिक हेल्थ वालों के पास था, वह काम बीच में छोड़ गए।

Advertisement
Advertisement
Show comments