वार्ड 8 में 22 लाख की लागत से 5 गलियों का निर्माण, जलभराव से मिलेगी राहत : चेयरपर्सन
शनिवार को इस्कॉन मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में चेयरपर्सन सरोज राठी ने निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया। उन्होंने मंदिर के आचार्य से नारियल फोड़वाकर कार्य विधिवत शुरू कराया। इस अवसर पर वाइस चेयरमैन पालेराम शर्मा भी उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि नगर परिषद का उद्देश्य है कि शहरवासियों को बेहतर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं और किसी भी क्षेत्र की अनदेखी न हो।
उन्होंने कार्य की गुणवत्ता और समयबद्धता सुनिश्चित करने के लिए व्यक्तिगत रूप से निगरानी का आश्वासन दिया और लोगों से अपील की कि यदि निर्माण कार्य में किसी प्रकार की कमी नजर आए तो तुरंत इसकी जानकारी दें ताकि सुधार किया जा सके। स्थानीय पार्षद प्रवीण छिल्लर ने चेयरपर्सन सरोज राठी का आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि क्षेत्रवासी लंबे समय से इस समस्या से जूझ रहे थे और अब नगर परिषद ने उनकी मांग पूरी कर दी है। उन्होंने उम्मीद जताई कि गलियों के निर्माण के बाद जलभराव की समस्या पूरी तरह समाप्त हो जाएगी और लोगों को राहत मिलेगी। इस अवसर पर पार्षद राजेश तंवर, चेयरपर्सन प्रतिनिधि रमेश राठी, आचार्य स्वामी, हर्मेन्द्र राणा, बंटी रुहिल, दीपक हुड्डा, नरेश राणा, धर्मबीर छिक्कारा, देवेंद्र दहिया, अनिल, नगर परिषद के एमई और जेई सहित रामा कृष्णा नगर और वार्ड 8 के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।