मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

वार्ड 8 में 22 लाख की लागत से 5 गलियों का निर्माण, जलभराव से मिलेगी राहत : चेयरपर्सन

शहर के वार्ड 8 में इस्कॉन मंदिर के आसपास की 5 गलियों का नवनिर्माण 22 लाख रुपये की लागत से किया जाएगा। इन गलियों का निर्माण सीसी रोड से होगा, जिससे लंबे समय से बरसात के दौरान उत्पन्न होने वाली...
Advertisement
शहर के वार्ड 8 में इस्कॉन मंदिर के आसपास की 5 गलियों का नवनिर्माण 22 लाख रुपये की लागत से किया जाएगा। इन गलियों का निर्माण सीसी रोड से होगा, जिससे लंबे समय से बरसात के दौरान उत्पन्न होने वाली जलभराव की समस्या समाप्त होगी। स्थानीय लोगों और मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को इस समस्या से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था।

शनिवार को इस्कॉन मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में चेयरपर्सन सरोज राठी ने निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया। उन्होंने मंदिर के आचार्य से नारियल फोड़वाकर कार्य विधिवत शुरू कराया। इस अवसर पर वाइस चेयरमैन पालेराम शर्मा भी उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि नगर परिषद का उद्देश्य है कि शहरवासियों को बेहतर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं और किसी भी क्षेत्र की अनदेखी न हो।

Advertisement

उन्होंने कार्य की गुणवत्ता और समयबद्धता सुनिश्चित करने के लिए व्यक्तिगत रूप से निगरानी का आश्वासन दिया और लोगों से अपील की कि यदि निर्माण कार्य में किसी प्रकार की कमी नजर आए तो तुरंत इसकी जानकारी दें ताकि सुधार किया जा सके। स्थानीय पार्षद प्रवीण छिल्लर ने चेयरपर्सन सरोज राठी का आभार व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि क्षेत्रवासी लंबे समय से इस समस्या से जूझ रहे थे और अब नगर परिषद ने उनकी मांग पूरी कर दी है। उन्होंने उम्मीद जताई कि गलियों के निर्माण के बाद जलभराव की समस्या पूरी तरह समाप्त हो जाएगी और लोगों को राहत मिलेगी। इस अवसर पर पार्षद राजेश तंवर, चेयरपर्सन प्रतिनिधि रमेश राठी, आचार्य स्वामी, हर्मेन्द्र राणा, बंटी रुहिल, दीपक हुड्डा, नरेश राणा, धर्मबीर छिक्कारा, देवेंद्र दहिया, अनिल, नगर परिषद के एमई और जेई सहित रामा कृष्णा नगर और वार्ड 8 के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi News
Show comments