रेवाड़ी में अवैध कॉलोनी में गिराए निर्माण
रेवाड़ी में जिला नगर योजनाकार विभाग ने रेवाड़ी-कालूवास रोड पर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के पास बिना अनुमति के विकसित हो रही लगभग 4 एकड़ की अवैध कॉलोनी पर तोड़फोड़ की। इस दौरान 7 डीपीसी, 3 प्रीकास्ट चारदीवारी और कच्चे रोड...
Advertisement
रेवाड़ी में जिला नगर योजनाकार विभाग ने रेवाड़ी-कालूवास रोड पर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के पास बिना अनुमति के विकसित हो रही लगभग 4 एकड़ की अवैध कॉलोनी पर तोड़फोड़ की। इस दौरान 7 डीपीसी, 3 प्रीकास्ट चारदीवारी और कच्चे रोड नेटवर्क को ध्वस्त किया गया। यह पूरी कार्रवाई ड्यूटी मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की मौजूदगी में हुई। डीटीपी मनदीप सिंह सिहाग ने कहा कि नियंत्रित-शहरी क्षेत्र में कोई भी अवैध निर्माण न करें। उन्होंने कहा कि प्लॉट खरीदने से पहले संबंधित कॉलोनी की वैधता की जांच जिला नगर योजनाकार कार्यालय से अवश्य करें। इससे विभागीय कार्रवाई और आर्थिक नुकसान से बचा जा सकता है। सिहाग ने बताया कि कुछ प्रॉपर्टी डीलर झूठे प्रलोभन देकर खाली जमीन पर अवैध प्लॉट बेच देते हैं।
Advertisement
Advertisement