Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

एमरजेंसी में संविधान कुचला, लोकतंत्र जकड़ा गया : मनोहर लाल

आपातकाल के 50 साल पूरे होने पर संविधान हत्या दिवस कार्यक्रम
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

फरीदाबाद, 25 जून (हप्र)

आपातकाल के 50 साल पूरे होने पर सेक्टर-12 स्थित एचएसवीपी कन्वेंशन सेंटर में संविधान हत्या दिवस कार्यक्रम का आयाेजन किया गया, जिसमें केंद्रीय ऊर्जा, आवास और शहरी मामलों के मंत्री एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शिरकत की। कार्यक्रम की शुरुआत में 1975 के आपातकाल पर आधारित एक विशेष प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया। प्रदर्शनी में आपातकाल के समय के दुर्लभ वृत्तचित्र, अख़बारी चित्र, दस्तावेज़ और घटनाओं की झलकियां प्रस्तुत की गई, जिनका केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल सहित अन्य विशिष्ट अतिथियों ने अवलोकन किया। इसके पश्चात आपातकाल पर आधारित एक विशेष डॉक्यूमेंट्री का प्रदर्शन किया गया। जिसमें उस कालखंड में घटित घटनाओं, नागरिक अधिकारों के हनन और लोकतंत्र की लड़ाई को प्रभावी रूप से प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि आपातकाल ऐसा समय था जब भारत के सविधान को कुचला गया और लोकतंत्र को बेड़ियों में जकड़ा गया। हमारा लक्ष्य ऐसे भारत का निर्माण करना है जो अपने लोकतांत्रिक मूल्यों पर गर्व करता हो। उन्होंने कहा कि 25 जून 1975 को देश के इतिहास का वह काला अध्याय शुरू हुआ था जब नागरिक अधिकारों को समाप्त कर दिया गया, मीडिया को सेंसर कर दिया गया और हजारों लोगों को बिना कारण कैद किया गया। इस संगोष्ठी में सहवक्ता पूर्व विधायक दीपक मंगला, विधायक मूलचंद शर्मा, धनेश अदलखा, सतीश फागना, महापौर प्रवीण जोशी, संघचालक संजय अरोड़ा, जिला प्रभारी नरेन्द्र वत्स, जिला अध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल, राष्ट्रीय परिषद् सदस्य संदीप जोशी, मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव अजय गौड़, पूर्व शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा, पूर्व विधायक नरेन्द्र गुप्ता, पूर्व महापौर सुमन बाला, पूर्व वरिष्ठ उप महापौर देवेन्द्र चौधरी, पूर्व जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, राजकुमार वोहरा, नीरा तोमर, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार राजीव जेटली, जिला महामंत्री सुरेन्द्र जांगड़ा, मनोज वशिष्ठ, मूलचंद मित्तल मौजूद रहे।

Advertisement

गुरुग्राम (हप्र) : भाजपा प्रदेश महामंत्री डा. अर्चना गुप्ता ने कहा कि इंदिरा गांधी ने 25 जून 1975 को आपातकाल लगाकर संविधान और लोकतंत्र की हत्या की थी। कांग्रेस ने नागरिकों के मौलिक अधिकारों का हनन किया और प्रेस की स्वतंत्रता पर प्रतिबंध लगा दिया। डा. अर्चना गुप्ता बुधवार को सोहना स्थित महाराजा अग्रसेन भवन में आयोजित गोष्ठी को संबोधित कर रही थी। इस मौके पर लोकतंत्र सेनानियों व उनके परिजनों को सम्मानित भी किया गया।

रेवाड़ी (हप्र) : भारतीय जनता पार्टी ने बावल रोड स्थित होटल पर ‘आपातकाल के काले अध्याय का 50वां वर्ष’ के अवसर पर एक स्मरण कार्यक्रम एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा तथा अमरपाल राणा ने शिरकत की। उन्होंने आपातकाल के दौरान लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए संघर्ष करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों, कार्यकर्ताओं और जनता के बलिदान को याद किया।

भिवानी (हप्र) : पंचायत भवन में आपातकाल काला अध्याय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला अध्यक्ष विरेंद्र कौशिक की अध्यक्षता में हुआ, जिसमें बतौर मुख्य वक्ता पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर, भिवानी-महेंद्रगढ़ से सांसद धर्मबीर सिंह व महेंद्रगढ़ पूर्व जिला अध्यक्ष दयाराम यादव पहुंचे।

फरीदाबाद में बुधवार को सेक्टर-12 स्थित एचएसवीपी कन्वेंशन सेंटर में कार्यक्रम को संबोधित करते केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल। -हप्र

Advertisement
×