शराब पीने से रोका तो कांस्टेबल को पीटा, दोनों आरोपी प्रोफेसर काबू
सूरजकुंड थाना क्षेत्र में गश्त के दौरान एक कांस्टेबल ने कुछ युवकों को कार में शराब पीने से रोकने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने उनके साथ मारपीट की। मारपीट के दौरान कांस्टेबल की नाक पर घूसा मारकर चोट पहुंचाई गई।...
सूरजकुंड थाना क्षेत्र में गश्त के दौरान एक कांस्टेबल ने कुछ युवकों को कार में शराब पीने से रोकने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने उनके साथ मारपीट की। मारपीट के दौरान कांस्टेबल की नाक पर घूसा मारकर चोट पहुंचाई गई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी सेक्टर 45 में किराए पर रहते हैं और एक निजी विश्वविद्यालय में प्रोफेसर हैं। सेक्टर-46 पुलिस चौकी में तैनात हवलदार सलीम खान ने बताया कि वह अपने साथी नरेंद्र के साथ गश्त पर थे। जब वे सेक्टर 45 हुडा मार्केट पहुंचे, तो दो युवक उन्हें देखकर भाग गए। काफी दूर तक उनका पीछा करने के बाद, जब वे उन्हें नहीं दिखें, तो सलीम और नरेंद्र अपनी कार में वापस आ गए। उन्होंने मार्केट के पास दो लोगों को अपनी कार में शराब पीते देखा। पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम कुणाल और माधो बताया और खुद को विश्वविद्यालय में प्रोफेसर बताया। कांस्टेबल सलीम ने उन्हें जाने को कहा। इस पर दोनों कांस्टेबल पर भड़क गए। दोनों ने पुलिसकर्मियों पर शराब पीने का आरोप लगाया। जब सलीम और उसके साथी ने उन्हें मेडिकल जांच के लिए ले जाने का सुझाव दिया, तो वे झगडऩे लगे। इस दौरान उनमें से एक ने सलीम को घूंसा मार दिया, जिससे उसकी नाक में चोट लगी। नरेंद्र ने अन्य पुलिस कर्मियों को मौके पर बुलाया और दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया।