Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

कांग्रेस का ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ अभियान : भाजपा का एजेंडा बांटो और वोट चुराओ : राज बब्बर

कांग्रेस के राष्ट्रव्यापी ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ अभियान के तहत रविवार को गुरुग्राम शहरी कांग्रेस ने सदर बाजार में जुलूस निकालकर भाजपा सरकार पर सीधा हमला बोला। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं ने नारेबाजी की और जनता को अभियान...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
गुरुग्राम में रविवार को निकाले गए जुलूस का नेतृत्व करते जिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष पंकज डावर, ग्रामीण अध्यक्ष वर्धन यादव और पूर्व सांसद राज बब्बर। -हप्र
Advertisement
कांग्रेस के राष्ट्रव्यापी ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ अभियान के तहत रविवार को गुरुग्राम शहरी कांग्रेस ने सदर बाजार में जुलूस निकालकर भाजपा सरकार पर सीधा हमला बोला। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं ने नारेबाजी की और जनता को अभियान से अवगत कराया। दुकानदारों और व्यापारियों ने भी जुलूस को समर्थन दिया और भाजपा विरोधी हस्ताक्षर अभियान में भाग लिया।

जिला शहरी अध्यक्ष पंकज डावर के नेतृत्व और पूर्व सांसद व गुरुग्राम लोकसभा प्रत्याशी रह चुके राज बब्बर की मौजूदगी में यह आयोजन हुआ। सदर बाजार स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर से आशीर्वाद लेने के बाद जुलूस सोहना चौक तक निकाला गया। कार्यकर्ता राहुल गांधी की तस्वीर वाली तख्तियां और कांग्रेस के झंडे लिए नारे लगाते हुए आगे बढ़े।

Advertisement

राज बब्बर ने कहा कि ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ कोई साधारण अभियान नहीं, बल्कि देश की दुखी जनता की आवाज है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा हमेशा या तो देश को बांटकर वोट लेती है या फिर चोरी करती है। हरियाणा भी उन राज्यों में शामिल है जहां भाजपा ने यही तरीका अपनाया। उन्होंने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि वे ‘कॉरपोरेट मुख्यमंत्री’ बन चुके हैं, जिन्हें आम जनता की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं। गड्ढों से भरी गुरुग्राम की सड़कों को विकास की असल तस्वीर बताते हुए उन्होंने सवाल किया कि ग्यारह साल में भी ये गड्ढे क्यों नहीं भरे गए।

Advertisement

इस मौके पर वर्धन यादव, रोहताश बेदी, पर्ल चौधरी, कुलराज कटारिया, सुनीता सहरावत, सीमा पाहुजा, अनिल धानक, पूजा शर्मा, निर्मल यादव, सूबे सिंह यादव, संतोख सिंह, मुकेश शर्मा, जसविंदर बिसला, महेश घोड़ारोप, कुलदीप गुज्जर, राहुल नंबरदार, हरकेश बोहत, अमित कोचर, सौरभ अग्रवाल, सन्नी यादव, राजीव यादव, ओमप्रकाश पांचाल, सुल्तान वाल्मिकी, दीपक दहिया और मुकेश डागर समेत अन्य नेता मौजूद रहे।

भाजपा ने विकास के नाम पर किया धोखा : पंकज डावर

अभियान के संयोजक पंकज डावर ने कहा कि राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे का नेतृत्व भाजपा को हर मोर्चे पर बेनकाब कर रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने पहले वोट चोरी किया और बाद में विकास के नाम पर जनता से धोखा किया। गुरुग्राम गड्ढों का शहर बन चुका है और सरकार ने इसे पूरी तरह दरकिनार कर दिया है। डावर ने कहा कि हरियाणा सरकार जनता से ज्यादा अपनी पार्टी के विकास में लगी है।

Advertisement
×