सरकार के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल प्रदर्शन
फर्रुखनगर क्षेत्र की टूटी व बहाल सड़कों के अलावा क्षेत्र की बिगड़ी सफाई व्यवस्था को लेकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष (ग्रामीण) वर्धन यादव की अगुवाई में डाबोदा मोड़ पर बुधवार को सरकार के खिलाफ हल्ला बोल प्रदर्शन किया। इस मौके पर कांग्रेस के नेता एवं धरने के संयोजक सुखबीर तंवर, धर्मेंद्र माकडोला, पार्षद मनोज कुमार, दिनेश माकडोला, पूर्व पार्षद जसवंत, पूर्व पार्षद गौरीशंकर, सुभाष सरपंच, सतबीर पहलवान, सुरेंद्र यादव, कैप्टेन शीशपाल, राहुल घोड़ारोप, समेत अनेकों कार्यकर्ता व क्षेत्रवासी भी बड़ी संख्या में शामिल रहे।
अनिश्चितकाल धरने के संयोजक सुखबीर तंवर ने कहा कि भाजपा सरकार के शासन में गुरुग्राम जिले की 80 प्रतिशत से अधिक सड़कें बेहद खराब हालात में हैं। ग्रामीण क्षेत्रों का हाल तो और भी बदतर है। फर्रुखनगर खंड का विकास करने की बजाय स्थिति को और बदतर कर दिया गया है। बारिश के मौसम में तो हालात और भी बदतर हो जाते हैं। उनका कहना है कि फर्रुखनगर सहित पूरे जिले की जनता टूटी सडकों और गहरे गड्ढों, गंदगी, कूड़े-कचरे के ढेरों और जलभराव की गंभीर समस्या से जूझ रही है। वर्धन यादव ने सफाई व्यवस्था को लेकर भाजपा सरकार पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा शासन में अधिकारी भी बेलगाम हो गए हैं।