कांग्रेस की नासमझी ने कराया देश का बंटवारा : मोहन लाल बड़ौली
कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को फरीदाबाद स्थित अटल कमल कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने की।
बैठक को संबोधित करते हुए बड़ौली ने भारत के विभाजन के लिए कांग्रेस पार्टी को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि लाखों लोगों की जान लेने और करोड़ों को बेघर करने वाली इस त्रासदी का कांग्रेस ने न तो कभी मूल्यांकन किया और न ही शरणार्थियों के दर्द को समझा।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर भाजपा हर वर्ष 14 अगस्त को इस दिन को श्रद्धांजलि और स्मृति दिवस के रूप में मनाती है। इस अवसर पर सायं मौन पदयात्रा भी निकाली जाएगी, जिसमें शहीदों और विस्थापितों को नमन किया जाएगा।
विभाजन विभीषिका सप्ताह के तहत 6 से 8 अगस्त तक जिला स्तर पर प्रदर्शनियों और संगोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा। 10 से 13 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत सभी 377 मंडलों में तिरंगा यात्राएं निकाली जाएंगी। साथ ही शहीद स्थलों पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा और पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कलस्टर प्रमुखों की नियुक्ति की गई हैं।
विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. कृष्णलाल मिड्डा, पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर, पूर्व सांसद संजय भाटिया, विधायक सतीश फोगाट, सीमा त्रिखा, मूलचंद शर्मा, धनेश अदलखा, पूर्व विधायक रामरतन, महापौर प्रवीण जोशी, पूर्व मंत्री सुभाष सुधा, नरेंद्र गुप्ता, टेकचंद शर्मा, दीपक मंगला, जगदीश नायर, पूर्व राजनीतिक सचिव अजय गौड़, जिला प्रभारी कमल यादव, पंकज पूजन रामपाल, सोहनपाल सिंह, विपिन बैंसला, गिर्राज डागर, नीरा तोमर, गार्गी कक्कड़, टिपरचंद शर्मा, प्रवीण गर्ग, शोभित अरोड़ा, जयराम प्रजापत, अनुराग गर्ग, कविंद्र चौधरी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता बैठक में मौजूद रहे।
किसे कहां का जिम्मा
डॉ. कृष्णलाल मिड्डा : पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र
जगदीश चोपड़ा : सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, हांसी, भिवानी, डबवाली, दादरी
मनीष ग्रोवर : सोनीपत, रोहतक, झज्जर, जींद, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी
संजय भाटिया : गुरुग्राम, नूंह, फरीदाबाद, बल्लभगढ़, पलवल
सुभाष सुधा : करनाल, कैथल, पानीपत
कैप्शन:
फरीदाबाद में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस की तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली। – हप्र