मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

संगठन विस्तार को लेकर कांग्रेस वर्करों की बैठक

फरीदाबाद, 17 जून (हप्र) फरीदाबाद में संगठन विस्तार को लेकर सेक्टर.16 स्थित किसान भवन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य रुप से एआईसीसी से फरीदाबाद जिले के पर्यवेक्षक एवं सांसद मनिकम टैगोर,...
Advertisement

फरीदाबाद, 17 जून (हप्र)

फरीदाबाद में संगठन विस्तार को लेकर सेक्टर.16 स्थित किसान भवन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य रुप से एआईसीसी से फरीदाबाद जिले के पर्यवेक्षक एवं सांसद मनिकम टैगोर, पृथला से कांग्रेस विधायक रघुबीर सिंह तेवतिया, पूर्व विधायक नीरज शर्मा, कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी विजय प्रताप सिंह, पूर्व प्रत्याशी लखन कुमार सिंगला, श्रीमती पराग शर्मा तथा पूर्व जिलाध्यक्ष व चुनाव लड़े कांग्रेसी नेता व कार्यकर्तागण मौजूद रहे। बैठक में संगठन विस्तार को लेकर कांग्रेसी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श किया गया और सभी ने अपने-अपने विचार सांझा किए। बैठक में जिन-जिन नेताओं ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष पद के लिए आवेदन किए, उन्होंने मांग रखी कि पार्टी ऐसे कांग्रेसी को जिलाध्यक्ष पद की जिम्मेवारी सौपे, जो पिछले कम से कम दस सालों से पार्टी में अपनी सेवाएं दे रहा हो, जिसने कभी पार्टी नहीं छोड़ी हो और जो सामाजिक व आर्थिक रुप से मजबूत हो और सभी को साथ लेकर चल सके। बैठक में एआईसीसी से फरीदाबाद जिले के ऑब्र्जवर एवं सांसद मनिकम टैगोर ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी के दिशा निर्देशानुसार सभी कार्यकर्ताओं से रायशुमारी के बाद संगठन को अंतिम रुप दिया जाएगा और मेहनती और कर्मठ कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। श्री टैगौर ने कहा कि कांग्रेस संगठन को लेकर पार्टी हाईकमान पूरी तरह से गंभीर है और फरीदाबाद सहित समूचे हरियाणा में मजबूत संगठन करने की कवायद तेजी से चल रही है और जल्द ही एक बेहतर टीम फरीदाबाद जिले में बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि 18 से 23 जून तक हर विधानसभा स्तर पर जाकर बैठकें की जाएगी और कार्यकर्ताओं से रायशुमारी के बाद ही निर्णय लिया जाएगा। बैठक में उन्होंने प्रत्येक कांग्रेसी नेता एवं कार्यकर्ताओं से उनकी राय जानी और संगठन विस्तार को लेकर चर्चा की।

Advertisement

Advertisement