मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

प्रदेश में कांग्रेस 75 से अधिक सीटों पर दर्ज करेगी जीत : आफताब अहमद

गुरुग्राम, 28 सितंबर (हप्र) नूंह से कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी आफताब अहमद ने शनिवार को अपनी जनसमर्थन सभाओं में कहा कि प्रदेश के सभी लोगों को अपना वोट सोच समझकर डालना होगा। सुनिश्चित करना होगा कि एक भी वोट गड्ढे में...
नूंह विधानसभा क्षेत्र में शनिवार को कांग्रेस के प्रत्याशी आफताब अहमद अपना चुनाव प्रचार करते हुए ।- हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 28 सितंबर (हप्र)

नूंह से कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी आफताब अहमद ने शनिवार को अपनी जनसमर्थन सभाओं में कहा कि प्रदेश के सभी लोगों को अपना वोट सोच समझकर डालना होगा। सुनिश्चित करना होगा कि एक भी वोट गड्ढे में न जाय। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने जा रही है और पार्टी 75 से अधिक सीटों पर चुनाव जीत दर्ज करेगी। आफताब ने साफ कहा कि इनेलो पार्टी का मकसद ही भाजपा की मदद करना है। उन्होंने कहा कि नूंह से इनेलो प्रत्याशी के पिता भाजपा के नेता हैं और एक समझौते और साजिश के तहत चुनाव लड़ रहे हैं लेकिन जनता इनकी नीयत पहचान चुकी है और इनकी जमानत जब्त होने जा रही है। शनिवार को कांग्रेस प्रत्याशी आफताब अहमद को विधानसभा के गांव बाबूपुर में जोरदार समर्थन मिला, जहां कई दर्जनों लोगों ने विभिन्न दलों को छोड़कर कांग्रेस को समर्थन दिया। उधर नूंह के गांव शाहपुर नंगली में भी कांग्रेस प्रत्याशी आफताब अहमद को जन समर्थन मिला। अहमद ने कहा कि भाजपा ने दस सालों में नूंह को काफी पीछे कर दिया है क्योंकि विकास की परियोजनाओं से इलाका महरूम रखा गया है। कांग्रेस सरकार बनने पर पूरे नूंह जिले में विकास की रफ्तार को तेज गति दी जाएगी। शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, मूल भूत सुविधाओं, खेल सुविधाएं, उपलब्ध कराने का काम किया जाएगा। सिंचाई सुविधाएं भी दुरूस्त की जाएंगी।

Advertisement

Advertisement
Show comments