हरियाणा में जल्द ही मजबूत संगठन खड़ा करेगी कांग्रेस: मणिकम
पलवल, 23 जून (हप्र)ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के ऑब्जर्वर एवं लोकसभा सांसद मणिकम टैगोर सोमवार को गदपुरी स्थित एक बेंक्वेट हाल में पहुंचे जहां उन्होंने कांग्रेस के संगगठन सृजन को लेकर पृथला विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से विचार-विमर्श किया। यहां उन्होंने फरीदाबाद जिलाध्यक्ष और संगठन के गठन को लेकर लेकर एक-एक कार्यकर्ता की राय ली।
उनके साथ फरीदाबाद जिला के सह-प्रभारी एवं प्रदेश के ऑब्जर्वर रोहताश बेदी भी मौजूद थे। पृथला में पहुंचने पर विधायक रघुबीर तेवतिया ने उनका स्वागत किया। इस मौके पर मणिकम टैगोर ने कहा है कि हरियाणा में बहुत जल्द ही कांग्रेस का मजबूत और संगठित संगठन खड़ा दिखाई देगा।
वह अब तक जिले की सभी 6 विधानसभाओं में लगभग 1200 से अधिक कार्यकर्ताओं से रूबरू हो चुके हैं। उन्होंन स्पष्ट किया कि जिलाध्यक्ष, ब्लाक अध्यक्ष, जिला कार्यकारिणी इत्यादि सभी पदों पर नियुक्तियां होंगी। जिले में 3 से 6 नामों का पैनल बनाकर कांग्रेस हाईकमान के पास भेजा जाएगा।
वहीं पृथला के मौजूदा कांग्रेसी विधायक रघुबीर तेवतिया ने कहा कि कांग्रेस के पास कर्मठ कार्यकर्ताओं की बड़ी ताकत है। इन्हीं के बल पर हरियाणा से कांग्रेस के 5 सांसद और 37 विधायक संसद व विधानसभा में जनता की समस्याओं की आवाज को बुलंद कर रहे हैं। इस अवसर पर नूंह के ऑब्जर्वर राकेश तंवर पृथला, डॉ. मुकेश भाटी, लक्ष्मण तंवर, बिजेन्द्र आर्य, ठाकुर राजाराम, पंडित ब्रह्मानंद कौशिक, सुभाष नरियाला, अमर सरपंच, दयालाल, प्रेम चेयरमैन, राजीव हुड्डा, रतन नम्बरदार, सेठी मुजेडी व जगन लांबा सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।