मानसून सत्र में कांग्रेस कानून व्यवस्था का मुद्दा उठाएगी : भूपेंद्र हुड्डा
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि भिवानी जिले में दो दर्जन से अधिक गांवों में हजारों एकड़ भूमि अत्यधिक बरसात व नहरी ओवरफ्लो के कारण जलमग्न हो गई है। इसके लिए राज्य सरकार को चाहिए कि वह तुरंत सर्वे करवाकर किसानों को प्रति एकड़ 50 हजार रुपये मुआवजा दे। उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकाल में किसान बर्बादी की कगार पर पहुंच गए हैं।
फसलों की खरीद समय पर नहीं होती तथा किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य भी नहीं मिलता। उन्होंने कहा कि मानसून सत्र में महंगाई, बेरोजगारी, कानून व्यवस्था के अलावा प्रदेश में बढ़ाए गए क्लेकटर रेट के मुद्दे को उठाएगी। क्योंकि बड़े स्तर पर जो क्लेकटर रेट में वृद्धि हुई है, उसका बोझ गरीब व्यक्ति पर पड़ा है।
वहीं जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा दिए जाने के सवाल पर हुड्डा ने कहा कि यह भाजपा सरकार का वादा था। इस अवसर पर पूर्व मुख्य संसदीय सचिव राव दानसिंह, पूर्व विधायक डॉ. शिव शंकर भारद्वाज, पवन बुवानीवाला, ईश्वर शर्मा, प्रदीप गुलिया, धीरज सिंह, राजसिंह गागड़वास आदि भी उपस्थित थे।