मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मानसून सत्र में कांग्रेस कानून व्यवस्था का मुद्दा उठाएगी : भूपेंद्र हुड्डा

कहा- भिवानी में हजारों एकड़ जलमग्न भूमि का सर्वे करवाकर सरकार प्रति एकड़ दे 50 हजार मुआवजा
भूपेंद्र सिंह हुड्डा की फाइल फोटो।
Advertisement
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि किसानों के फसल बीमा इंश्योरेंस में धांधली की जा रही है। किसानों को प्रीमियम ज्यादा लिया जाता है, जबकि मुआवजा कम मिलता है। भिवानी जिले में हजारों एकड़ भूमि जलमग्न होने के मुद्दे पर सवाल के जवाब में उन्होंने यह बात कही। वे पूर्व आईएएस अधिकारी आरएस दुहन के छोटे भाई बलवंत दुहन के देहांत पर संवेदना प्रकट करने के लिए पहुंचे थे।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि भिवानी जिले में दो दर्जन से अधिक गांवों में हजारों एकड़ भूमि अत्यधिक बरसात व नहरी ओवरफ्लो के कारण जलमग्न हो गई है। इसके लिए राज्य सरकार को चाहिए कि वह तुरंत सर्वे करवाकर किसानों को प्रति एकड़ 50 हजार रुपये मुआवजा दे। उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकाल में किसान बर्बादी की कगार पर पहुंच गए हैं।

Advertisement

फसलों की खरीद समय पर नहीं होती तथा किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य भी नहीं मिलता। उन्होंने कहा कि मानसून सत्र में महंगाई, बेरोजगारी, कानून व्यवस्था के अलावा प्रदेश में बढ़ाए गए क्लेकटर रेट के मुद्दे को उठाएगी। क्योंकि बड़े स्तर पर जो क्लेकटर रेट में वृद्धि हुई है, उसका बोझ गरीब व्यक्ति पर पड़ा है।

वहीं जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा दिए जाने के सवाल पर हुड्डा ने कहा कि यह भाजपा सरकार का वादा था। इस अवसर पर पूर्व मुख्य संसदीय सचिव राव दानसिंह, पूर्व विधायक डॉ. शिव शंकर भारद्वाज, पवन बुवानीवाला, ईश्वर शर्मा, प्रदीप गुलिया, धीरज सिंह, राजसिंह गागड़वास आदि भी उपस्थित थे।

 

 

Advertisement