गुरुग्राम में बिगड़ी सफाई व्यवस्था पर कांग्रेस आज करेगी निगम कार्यालय पर प्रदर्शन
मिलेनियम सिटी गुरुग्राम में बिगड़ी सफाई व्यवस्था और भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार की नाकामी के खिलाफ कांग्रेस द्वारा 19 अगस्त मंगलवार को जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा। नगर निगम गुरुग्राम के सेक्टर-34 स्थित कार्यालय पर यह प्रदर्शन होगा।
जिलाध्यक्ष शहरी पंकज डावर व ग्रामीण अध्यक्ष वर्धन यादव ने कार्यकर्ताओं से ज्यादा संख्या में पहुंचने की अपील की है। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम में भाजपा की ट्रिपल इंजन की सरकार है, लेकिन सफाई व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। चारों तरफ कूड़े के ढेर हैं और जनता बेहाल है। भाजपा के नाकाम मंत्री, विधायक एवं मेयर चैन की नींद सो रहे हैं। मेयर से जब मीडिया सवाल पूछता है तो उनके पास जवाब नहीं होता। गुरुग्राम को कूड़ाग्राम बनाकर भाजपा की ट्रिपल इंजन की सरकार ने शहर को बर्बाद करने का काम किया है। टैक्स वसूलने, कब्जे हटाने के नाम पर शहर के लोगों पर अत्याचार किए जा रहे हैं। मजदूरी करके पेट पालने वालों की रेहडिय़ों, खोखों पर जेसीबी चल रही हैं, मगर बड़े कब्जाधारियों की तरफ आंख उठाकर भी नहीं देखा जाता। शहर में अनेक स्थान ऐसे हैं जहां पर प्रभावशाली लोगों द्वारा कब्जे किए गए हैं। उनकी तरफ ना सरकार ध्यान दे रही है और ना ही डीटीपी की नजर वहां तक पहुंच रही है।
पंकज डावर ने कहा कि गुरुग्राम की जनता की आवाज उठाने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता मंगलवार को नगर निगम कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन करने जा रहे हैं। गुरुग्राम की परेशान जनता की आवाज कांग्रेस का हर कार्यकर्ता बनेगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर अपनी आवाज बुलंद करें।