याचना नहीं, अब रण की राह पर आंदोलन करेगी कांग्रेस : बीके हरि प्रसाद
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव एवं हरियाणा प्रभारी बीके हरिप्रसाद ने आज बृज की धरती पलवल से संघर्ष का शंखनाद कर वोट चोरी के मुद्दे पर सड़क पर उतरने का आह्वान किया। उन्होंने कांग्रेसजनों में जोश भरते हुए शायराना अंदाज में कहा कि अब याचना नहीं रण होगा-जीवन जय होगा और चहुं ओर कांग्रेस का सघर्ष होगा। उन्होंने लोगों से अपनी वोट के प्रति जागरूक हो संघर्ष करने का आह्वान करते हुए कहा कि फर्जी मतदाता बनाकर भाजपा लोकतंत्र को कलंकित कर रही है। यह मामला अब केवल चुनाव की गड़बड़ी नहीं रहा, बल्कि जनता के अधिकारों पर डाका है। हम यह लड़ाई संसद से लेकर सड़क तक लड़ेंगे। चुनाव आयोग पूरी तरह से भाजपा के पक्ष में कार्य कर रहा है। हरियाणा के बाद अब बिहार में भी वोटों की हेराफेरी करके चुनाव जीता है।
वह बुधवार को पलवल में आयोजित वोट चोर-गद्दी छोड़ अभियान के तहत आयोजित विशाल जनसभा में उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। उनके साथ हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष राव नरेन्द्र सिंह, राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेश के सह-प्रभारी जितेन्द्र बघेल, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष उदयभान, पूर्व मंत्री करण दलाल, पृथला के मौजूदा विधायक रघुबीर तेवतिया व हथीन के विधायक मोहम्मद इसराईल चौधरी, प्रदेश प्रवक्ता सुमित गौड, जिला कोऑर्डिनेटर मेहताब अहमद, पूर्व युवा जिलाध्यक्ष फिरे सिंह पोसवाल, महिला जिलाध्यक्ष सविता चौधरी, पूर्व पार्षद भूपेन्द्र नौहवार व महेन्द्र इरफान, विकेश खंडेलवाल, राहित खान, सतीश मंडौतिया, देवेन्द्र शर्मा, बिजेन्द्र आर्य, दिनेश भारद्वाज, कुलदीप फागना, डॉ. वीरेन्द्र तेवतिया, अशोक व बॉबी पार्षद आदि भारी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद थे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस अध्यक्ष नेत्रपाल अधाना ने की। मंच संचालन पूर्व प्रदेश महासचिव मोहम्मद बिलाल उटावड द्वारा किया गया।
इस मौके पर कार्यक्रम के संयोजक जिलाध्यक्ष नेत्रपाल अधाना द्वारा सभी अतिथियों का पगडी बांधकर व फूलों की बडी माला से भी जोरदार स्वागत किया गया। इसके उपरांत सभी कांग्रेसजन विरोध प्रदर्शन करते हुए पैदल मार्च कर जिला सचिवालय पहुंचे और वहां जिला उपायुक्त की मार्फत राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान कांग्रेसियों ने वोट चोर गद्दी छोड और भाजपा मुर्दाबाद के नारे लगाए। वहीं पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया गया। आज के इस विशाल कार्यक्रम में खास बात यह रही कि कांग्रेस जिलाध्यक्ष नेत्रपाल अधाना के संयोजन में कांग्रेस पूरी तरह से एकजुट दिखी।
इस मौके पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष राव नरेन्द्र ने कहा कि लोकतंत्र की आत्मा मतदान का अधिकार है और भाजपा सरकार उस आत्मा की हत्या कर रही है। हरियाणा कांग्रेस मांग करती है कि इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय न्यायिक जांच कराई जाए।
