‘दलितों पर अत्याचार किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी कांग्रेस’
सोनीपत, 14 जुलाई (हप्र)
जिला कांग्रेस कमेटी सोनीपत द्वारा अनुसूचित जाति विभाग के बैनर के नीचे दलितों, पिछड़ों और महिलाओं के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ सोमवार को लघु सचिवालय स्थित उपायुक्त कार्यालय के सामने जोरदार प्रदर्शन किया गया। बाद में राष्ट्रपति के नाम प्रशासन को ज्ञापन भी
सौंपा गया।
पूर्व विधायक जगबीर मलिक ने कहा कि वर्तमान सरकार दलितों के साथ अन्याय की पराकाष्ठा पार कर गई है। इनको पता नहीं है जनता की ताकत क्या होती है। जनता जब करवट लेती है तो सत्ता बदल जाती है। पूर्व मेयर प्रत्याशी कमल दिवान ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के कृत्यों से साबित होता है कि दलितों और पिछड़ों की जिंदगी की जन विरोधी सरकार की नजर मे कोई कीमत नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इन ज्यादतियों को बर्दाश्त नहीं करेगी इसके लिए भले की आंदोलन क्यों छेड़ना पड़े।
प्रदेश प्रवक्ता राकेश सौदा ने कहा कि सरकार और पुलिस प्रशासन तानाशाह हो चुके है। उनके लिए जनता के जीवन का कोई मूल्य नहीं है। हिसार हत्याकांड मे गणेश वाल्मीकि किसी दुर्घटना नहीं बल्कि सरकार और पुलिस प्रशासन की तानाशाही का शिकार हुआ है। सरकार को दोषी पुलिसकर्मियों को निलंबित नहीं बल्कि बर्खास्त कर के उन पर हत्या का मुकदमा चलाया जाना चाहिए।
इस अवसर पर अनुसूचित जाति विभाग के शहरी अध्यक्ष दयानंद वाल्मीकि, पूर्व विधायक पदम दहिया, पूर्व एचपीएससी सदस्य सुरेंद्र शर्मा, एससी ग्रामीण जिलाध्यक्ष जगशेर नूरन खेड़ा, सेवादल महिला जिलाध्यक्ष कृष्णा बुमरा, सेवादल जिलाध्यक्ष इसाक मदार, जिला पार्षद एवं प्रदेश महासचिव रवि इंदौरा, महिला प्रदेश महासचिव आशा अहलावत, जिला पार्षद संजय बड़वासनी व मुकेश पन्नालाल समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता
मौजूद रहे।