गुरुग्राम बार एसोसिएशन की चैंबर्स की मांग को कांग्रेस ने दिया समर्थन
कांग्रेस के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष (ग्रामीण) वर्धन यादव व जिलाध्यक्ष (शहरी) पंकज डावर मंगलवार को जिला न्यायालय परिसर स्थित जिला बार एसोसिएशन के कार्यालय पहुंचे। जिलाध्यक्ष (ग्रामीण) वर्धन यादव ने जिला बार के अधिवक्ता सदस्यों की समस्याओं को लेकर चर्चा की और उन्हें आश्वस्त किया कि वे अधिवक्ताओं के अधिकारों लड़ाई में उनके साथ हैं और कंधे से कंधा मिलाकर उनकी आवाज को बुलंद करेंगे। उन्होंने गुरुग्राम टावर ऑफ जस्टिस परिसर में अधिवक्ताओं को चैंबर दिए जाने की मांग करते हुए कहा कि गुरुग्राम जिला बार प्रदेश की सबसे बड़ी जिला बार है, जिसमें करीब 10 हजार अधिवक्ता पंजीकृत सदस्य हैं। वर्षों से अधिवक्ता जिला अदालत परिसर में प्रैक्टिस कर रहे हैं। अधिवक्ताओं के पास चैंबर और सीट की काफी कमी है। उनकी यह मांग बिल्कुल जायज है। अधिवक्ताओं की सीट की कमी को देखते हुए टावर ऑफ जस्टिस परिसर में अधिवक्ताओं के लिए स्थान दिया जाना चाहिए।
वर्धन यादव ने कहा कि प्रदेशवासी कई अव्यवस्थाओं से घिरे हुए हैं। जब से भाजपा सरकार सत्ता में आई है, तब से प्रदेशवासियों की समस्याएं बढ़ गई हैं। कांग्रेस ने अपना दायित्व निभाते हुए हमेशा जनता की आवाज को उठाया है। जनता के अधिकारों लड़ाई लड़ी है और भविष्य में भी यह लड़ाई जारी रहेगी।
इस दौरान गुरुग्राम बार एसोसिएशन के अध्यक्ष निकेश राज यादव, सचिव राहुल धनखड़, पूर्व प्रधान संतोख सिंह, सतबीर तंवर, पर्वत ठाकरान, पटौदी से प्रत्याशी पर्ल चौधरी, वार्ड 6 से पार्षद सतपाल दौलताबाद, रोहतास बेदी, नवीन शर्मा, संजय भारद्वाज, सूबेसिंह यादव, सुमन सहरावत, नरेश सहरावत, अरुण शर्मा, सीमा हुड्डा, सुरेंद्र गुलिया, रोहित मदान सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।